scorecardresearch
 

Badaun: ऑन ड्यूटी शराब पार्टी करते दारोगा का फोटो वायरल, SSP ने किया लाइन हाजिर

UP Badaun News: बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र की चौकी बगरैन पर तैनात चौकी प्रभारी दारोगा ब्रजकिशोर का ड्यूटी के वक्त शराब पार्टी करने का फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी ने उनको लाइन हाजिर कर दिया है.

Advertisement
X
शराब पार्टी करते दारोगा
शराब पार्टी करते दारोगा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शराब पार्टी करते दारोगा का फोटो वायरल
  • एसएसपी ने दारोगा को किया लाइन हाजिर

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक दारोगा का शराब पार्टी का फोटो वायरल हुआ था, जिसमें वह शराब का गिलास लिए बैठे हुए दिख रहे हैं. इस दौरान दारोगा ऑन ड्यूटी पर थे. तस्वीर वायरल होने के बाद ऑन ड्यूटी शराब पीने वाले दारोगा को लाइन हाजिर किया गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. आरोपी दारोगा का नाम ब्रज किशोर है. 

Advertisement

बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र की चौकी बगरैन पर तैनात चौकी प्रभारी दारोगा ब्रजकिशोर का ड्यूटी के वक्त शराब पार्टी करने का फोटो वायरल होने के बाद एसएसपी डक्टर ओपी सिंह ने तत्काल प्रभाव से दारोगा ब्रजकिशोर को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही एसएसपी ने दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है.

एसपी (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि थाना वजीरगंज क्षेत्र की बगरैन पुलिस चौकी के प्रभारी बृजकिशोर की कुछ तस्वीरें मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. जिसमें दारोगा बृजकिशोर शराब का गिलास लिए बैठे हुए दिख रहे है जबकि एक अन्य तस्वीर में दारोगा के सामने मेज पर शराब का गिलास रखा है. वायरल तस्वीरों का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है. दारोगा के बयान भी दर्ज किए गए हैं.

हालांकि, दारोगा ब्रजकिशोर का कहना है कि वह एप्पल जूस पी रहा था, जिसको शराब बताया जा रहा है. एसपी (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा के मुताबिक, एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह के निर्देश पर दारोगा बृजकिशोर को लाइन हाजिर किया गया है. सीओ में बिसौली को मामले की जांच सौंपी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement