उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में इन दिनों ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाह तेजी से फैल रही है. इसका नतीजा ये है कि ग्रामीणों की भीड़ लोगों के साथ मारपीट करने पर आमादा हो जाती है. मंगलवार को गांव से गुजर रहे एक अनजान व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर गांव वालों ने पकड़ लिया और उसे सरकारी नल से बांधकर बुरी तरह पीट दिया. इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मामला हरदोई जिले के कोतवाली देहात इलाके के इटौली गांव का है, जहां एक युवक की बच्चा चोरी के शक में बेरहमी से पिटाई की गई.
दरअसल, कोतवाली टड़ियावां के मोहकमपुर गांव का रहने वाला विपिन नाम का युवक अपने गांव से कुछ दूरी पर स्थित इटौली गांव की ओर जा रहा था. लिहाजा, गांव वालों ने अनजान व्यक्ति को देखकर पहले उससे पूछताछ की, जिसके बाद लोगों की भीड़ बढ़ती गई और लोगों ने उसे सरकारी नल में रस्सी से बांध दिया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की.
इस मामले को लेकर एसएसपी अनिल कुमार ने बताया कि यह थाना कोतवाली (देहात) का मामला है, एक 25 साल का युवक जिसका नाम विपिन है वो एक गांव से आ रहा था. वहां पर दूसरे गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की.
अधिकारी ने कहा, पुलिस को जैसे सूचना मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है और उसे व्यक्ति को भीड़ से बचाया. उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जो भी लोग इस तरह किसी के साथ मारपीट करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.