scorecardresearch
 

आंखों के सामने बदल गया बैग! डॉलर के बदले निकली रद्दी, दुकानदार से की गई ठगी

लालच में आकर दुकानदार ने डेढ़ लाख रुपये गंवा दिए. युवक-युवती ने उसे तीन लाख रुपये में 14 लाख रुपये की कीमत वाले अमेरिकी डॉलर देने की बात कही थी. युवक ने डेढ़ लाख रुपये देकर बाकी की रकम बाद में देने का कहा. युवती-युवती का दिया बैग जब उसने खोलकर देखा तो उसमें रद्दी भरी हुई थी.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी युवक-युवती.
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी युवक-युवती.

हरियाणा के यमुनानगर में दुकानदार को डेढ़ लाख रुपये का चूना लगा है. 14 लाख कीमत की अमेरिकी करंसी (डॉलर) को केवल तीन लाख रुपये में खरीदने के लालच में दुकानदान ठगा गया. उसने खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी चेक किए तो एक युवक और युवती ठगी करने के बाद भागते हुए नजर आए. पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी हुई है. 

Advertisement

दरअसल, श्रीनगर कॉलोनी के रहने वाले अमित की दुकान है. एक युवक और युवती उसकी दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए पहुंचे. सामान खरीदते हुए उन लोगों ने अमित को कहा कि उनके किसी रिश्तेदार के पास 14 लाख रुपये कीमत की अमेरिकी करंसी (डॉलर) रखे हुए हैं.

युवक ने अमित को अपना नाम मनोज बताते हुए कहा कि रिश्तेदार केवल तीन लाख रुपये में सभी डॉलर दे रहे हैं. लेकिन, कोई खरीददार नहीं मिल रहा है. कपल की बातें सुनकर अमित को लालच आ गया. उसने कपल से और जानकारी ली. कपल का प्लान काम कर गया था और अमित डॉलर खरीदने के लिए राजी हो गया.

मिलने बुलाया दिखाया डॉलर से भरा बैग

अमित ने कपल से कहा कि वह कैसे मान ले कि उनके पास डॉलर हैं या नहीं. इस बात पर कपल ने अमित को एक जगह मिलने के लिए बुलाया और उसे डॉलर से भरा बैग दिखाया. अमित को विश्वास हो गया. उसने कहा कि वह यह डॉलर खरीद लेगा. कपल ने उससे तीन लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा.

Advertisement

डेढ़ लाख रुपये लेकर पहुंचा

अमित ने रुपये का इंतजाम करने के लिए खूब हाथ-पैर मारे और तीन की जगह डेढ़ लाख रुपये का इंतजाम कर पाया. उसने कपल से कहा कि तीन लाख रुपये जमा नहीं हो सके हैं. इस बात पर युवक-युवती ने अमित को अपनी बातों में फंसाया और कहा कि उन्हें उस पर भरोसा है. अभी वह डेढ़ लाख रुपये देकर डॉलर से भरा बैग ले ले. वह लोग बाद में दुकान पर आकर बाकी के डेढ़ लाख रुपये ले जाएंगे.

देखें वीडियो...

 

 

यह भी पढ़ें...


लुधियाना: कारोबारी को फेक इनकम टैक्स नोटिस भेज CA ने ठग लिए 26 लाख, बोला-आयकर अधिकारियों को देना है पैसा, गिरफ्तार

 

थमा गए कागज से भरा बैग

अमित अपने पिता और भाई के साथ कपल के कहने पर जगधारी बस स्टैंड पहुंचा. यहां पर मनोज और वह युवती डॉलर का बैग लिए खड़े हुए थे. उन लोगों ने अमित को डॉलर वाला बैग दिखाया और बदले में डेढ़ लाख रुपये कैश ले लिए. फिर बैग थमा कर चले गए. उनके जाने के बाद जब अमित ने बैग देखा तो उसमें डॉलर नहीं थे. बैग में केवल रद्दी कागज रखे हुए थे और एक शॉल था. यह सब देखकर अमित, उसके भाई और उसके पिता का माथा ठनक गया. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि मनोज ने महिला के साथ मिलकर उन्हें ठग लिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें....

अकाउंट में एक भी रुपया नहीं फिर भी आपको लग सकता है लाखों का चूना... साइबर फ्रॉड के इस तरीके से बचके

 

सीसीटीवी में कैद हुए मनोज और महिला

अमित ने जगाधरी थाना पहुंच कर मामले से पुलिस को अवगत कराया. एसएचओ जनक राज ने अमित की शिकायत पर इलाके के सीसीटीवी चेक किए. एक कैमरे में फ्रॉड करने वाले युवक-युवती भागते नजर आए. युवती अपना मुंह छुपाए हुए है और युवक का मुंह खुला हुआ है. एसएचओ का कहना है कि हो सकता है कि युवक ने जो नाम अमित को बताया है वह गलत हो. सीसीटीवी में नजर आ रहे युवक-युवक की पहचान की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

 

Advertisement
Advertisement