हरियाणा के फरीदाबाद में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. यहां कार चालक ने स्कूटी सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारी. फिर भागने के लिए कार बैक करते हुए युवकों को कुचल दिया. हादसे में घायल हुए दो युवकों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, दूसरे का अस्पताल में इलाज जारी है.
फरीदाबाद के सेक्टर 23 इलाके में 14 जनवरी को हिट एंड रन का मामला हुआ था. इसके बाद एक युवक कोमा में चला गया था, उसकी 22 जनवरी को इलाज के दौरान मौत हो गई. अब इस घटना का वीडियो सामने आया था, जो दिल दहलाने वाला है.
सामने से आ रही थी तेज रफ्तार कार
हादसे में घायल राजेश के मुताबिक, अंकित और वह मुजेसर इलाके में अपनी वेल्डिंग की वर्कशॉप चलाते हैं. वे दुकान बंद करके 14 जनवरी की रात करीब 10:00 बजे घर लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी थी.
घटना में स्कूटी सवार दोनों युवक गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर गए थे. वहीं, टक्कर मारने के बाद कार चालक कार बैक करने के दौरान युवक को रौंदता हुआ मौके से भाग निकला था.
घर से अंकित की उठनी थी बारात, मगर उठी अर्थी
कार की चपेट में आने वाले युवक अंकित की इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हुई हो गई. परिवार वालों ने बताया कि अंकिता का रिश्ता पक्का हो गया था और फरवरी में उसकी शादी होनी थी. जिस घर से उसकी बारात उठनी थी, अब उस घर से उसकी अर्थी उठी है.
वहीं, इस घटना में अंकित के साथ घायल हुए राजेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजेश ने कहा कि आरोपी कार चालक अंकित को कुचलते हुए मौके से भाग गया था. वहीं, इस मामले में जब थाना मुजेसर एसएचओ और पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कैमरे पर ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया. बस इतना कहा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह है पीड़ित परिवारों का कहना
घटना में घायल हुए युवकों के परिवार का कहना है कि मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी. परिवार के मुताबिक, जिस कार से युवकों को कुचला गया था, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. मगर, आरोपी चालक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. हमारी मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए.