scorecardresearch
 

असम में छात्रों से भरी बस पलटी, एक की मौत, कई बच्चे बुरी तरह घायल

असम में छात्रों से भरी एक बस पलट गई जिसमें तीसरी क्लास के एक छात्र की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई छात्र घायल हो गए जिसमें कुछ की हालत गंभीर है.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.

असम के दीमा हसाओ जिले में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में क्लास 3 के छात्र की मौत हो गई और कई अन्य छात्र घायल हो गए. यह दुर्घटना उमरंगसो थाना क्षेत्र में हुई. चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के फील्ड ऑफिसर देबोजीत बोरा ने बताया कि इस हादसे में छात्रा दलिमार रोंगहांगपी की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुर्घटना में करीब 16 छात्रों को मामूली चोटें आईं, जबकि 6 छात्रों को गंभीर चोटें लगीं. गंभीर रूप से घायल छात्रों को तुरंत होजई के हम अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल ले जाया गया. जिला प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

देबोजीत बोरा ने अपने बयान में कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जांच के बाद दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा. साथ ही, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.'

Advertisement

स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है, वहीं, इस हादसे ने स्कूल बसों की सुरक्षा मानकों और चालकों की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए स्कूल प्रशासन से वाहनों की नियमित जांच और चालकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की मांग की है.  जिला प्रशासन ने इस मामले में सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement