scorecardresearch
 

अमृतसरः आतंकी के ऐलान पर स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना का आयोजन, आरोपी शख्स गिरफ्तार

पंजाब में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर परिसर से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उस पर स्वर्ण मंदिर परिसर में प्रार्थना आयोजित करने और जनमत संग्रह 2020 के लिए वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि एसएफजे के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐसा आयोजन करने वालों को पांच हजार डॉलर देने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वर्ण मंदिर परिसर से एक शख्स अरेस्ट
  • परिसर में प्रार्थना आयोजन का है आरोप
  • आतंकी के ऐलान के बाद किया आयोजन

पंजाब में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर परिसर से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उस पर स्वर्ण मंदिर परिसर में प्रार्थना आयोजित करने और जनमत संग्रह 2020 के लिए वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि एसएफजे के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ऐसा आयोजन करने वालों को पांच हजार डॉलर देने का ऐलान किया है.

Advertisement

इससे पहले प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस की ओर से पंजाब और हरियाणा में लोगों को विदेशों से फोन कॉल्स मिलने के मामले सामने आए थे. फोन के जरिये लोगों को डराया धमकाया गया और खालिस्तान का समर्थन करने की बात कही गई थी. हरियाणा पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की थीं. हरियाणा के कुरुक्षेत्र और भोंडसी थाने में खालिस्तान के गुरपटवंत सिंह पन्नू और सिख फॉर जस्टिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

ISI के इशारे पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में आतंक फैलाने की खालिस्तानी साजिश का खुलासा

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले की पुष्टि की थी. अनिल विज का कहना था कि काफी फोन कॉल आई थीं. दिन में तीन-तीन, चार-चार बार फोन कॉल्स से लोग परेशान हो गए थे. शिकायतें मिलने के बाद एक एफआईआर कुरुक्षेत्र और दूसरी भोंडसी में दर्ज की गई.

Advertisement

फोन कर धमकाने का आरोप

बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से खालिस्तानी आतंकवादी घोषित होने के गुरपतवंत सिंह पन्नू बौखला गया है. उसकी दर्जनों खालिस्तानी समर्थक वेबसाइट्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स सस्पेंड किए जाने के बाद अब वह सीधे रिकॉर्डेड फोन कॉल्स के जरिए खलिस्तान के नाम पर आतंकवाद फैला रहा है.

फोन कॉल्स के जरिए दिल्ली में आतंक फैलाने की साजिश में खालिस्तानी आंतकी
 
बताया जा रहा है कि कभी न्यूयॉर्क, कभी बेल्जियम तो कभी पाकिस्तान से फोन कराये जा रहे हैं. पंजाब और हरियाणा के लोगों को तीन से चार बार फोन मिलने की शिकायत मिली थी. इन रिकॉर्डेड फोन कॉल्स में गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब को भारत से आजाद कराने की बात करता है.

 

Advertisement
Advertisement