यूपी के अलीगढ़ में पुलिस हिरासत में एक अधेड़ की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों और अन्य लोगों ने थाने को घेर लिया और जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाया है. हिरासत में लिए गए शख्स की मौत पुलिस की गाड़ी में थाने लाते वक्त ही हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक अलगीढ़ के जामुन गांव में रहने वाले सगीर मोहम्मद के दो बेटे याशीन और नासिर में अक्सर झगड़ा होता रहता था. रविवार को दोनों भाइयों में फिर विवाद हुआ जिसके बाद छोटे बेटे की पत्नी ने अपने मायकेवालों को झगड़े और मारपीट किए जाने की सूचना देकर मौके पर बुला लिया.
महिला के मायके पक्ष के लोग गांव पहुंच गए जिसके बाद सगीर मोहम्मद और उसके बेटे के साथ उनकी कहासुनी हो गई और मारपीट होने लगी. ग्रामीण ने इस झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर सगीर मौके से भागने लगा.
आरोप है कि पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया और बेरहमी से उसे मारने लगे. मृतक के बेटे नासिर ने बताया कि पिता को पुलिसकर्मी उसके सामने ही बेरहमी से पीटते रहे. इस दौरान पिता पानी मांगते रहे लेकिन उन्हें पानी तक नहीं दिया गया.
मृतक के बेटे का आरोप है कि मेरे पिता को थाने ले जाकर भी मारपीट की गई जिस वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया. अधेड़ की मौत की सूचना पर भारी तादाद में ग्रामीण एकजुट होकर थाने पहुंच गए. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया.
इस घटना को लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि दो भाइयों के बीच विवाद की सूचना मिली थी. इसी दौरान उनके पिता की मौत हो गई. एसपी सिटी के अलावा क्षेत्राधिकारी मौके पर हैं और घटनास्थल पर पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: