scorecardresearch
 

गांव के युवक की सनक, शादीशुदा महिला से प्यार के चक्कर में की पति की हत्या!

ये मामला पूर्णिया के गांव तारानगर का है. यहां की रहने वाली नीलू के पति विनोद मेहता की हत्या कर दी गई. पति की हत्या करने के बाद शव को गमछे से बांधकर घर के बरामदे में लटका दिया गया. जब परिजनों ने ये नजारा देखा, तो होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Advertisement
X
थाने में की गई थी प्रेमी की शिकायत.
थाने में की गई थी प्रेमी की शिकायत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थाने में की गई थी प्रेमी की शिकायत
  • पूर्णियां के गांव तारानगर की है ये घटना
  • शव को गमछे से बांधकर घर के बरामदे में लटकाया

शादीशुदा महिला के प्यार में एक शख्स कदर पागल हुआ कि उसने महिला के पति को मौत के घाट उतार दिया. एकतरफा प्यार का महिला द्वारा विरोध किया जा रहा था, लेकिन पहले से शादीशुदा प्रेमी ​उसकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं था. महिला के पति की हत्या करने के बाद शव को घर के बरामदे में गमछे से लटका दिया और फरार हो गया.  

Advertisement

यहां की है घटना 
ये मामला बिहार के पूर्णिया के गांव तारानगर का है. यहां की रहने वाली नीलू के पति विनोद मेहता की हत्या कर दी गई. पति की हत्या करने के बाद शव को गमछे से बांधकर घर के बरामदे में लटका दिया गया. जब परिजनों ने ये नजारा देखा, तो होश उड़ गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं नीतू का आरोप है कि उसके पति की हत्या गांव के ही रहने वाले विजय ने की है. 

कर रहा था परेशान 
नीतू ने बताया कि विजय शादीशुदा है, लेकिन इसके बाद भी वह उसे परेशान करता था. कई बार उसने नीतू से प्यार का इजहार किया, जिसकी शिकायत नीतू ने अपने पति विनोद मेहता से की थी. विनोद ने भी उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन एकतरफा प्यार में पागल विजय कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं हुआ. इसके बाद पति पत्नी ने विजय की शिकायत थाने में कर दी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने विजय को पकड़ लिया, लेकिन एक दिन बाद ही उसे छोड़ दिया. नीतू ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह पति का शव घर के बरामदे में लटकता हुआ देखा. उसने आरोप लगाया कि रात में विजय किसी समय घर में घुस आया और पति की हत्या करने के बाद फरार हो गया. 

Advertisement

पुलिस जुटी जांच में
वहीं घटना के बाद आरोपी गांव से फरार है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement