scorecardresearch
 

भोजपुर: साधु के साथ जमीनी विवाद में चली गोलियां, एक की मौत, दूसरा घायल

भोजपुर में जमीनी विवाद के चलते दो लोगों को गोली मार दी गई. जिसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल साधु का भोजपुर के ही एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. वहीं, तियर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके फरार आरपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
जमीन विवाद में चली गोलियां (सांकेतिक फोटो)
जमीन विवाद में चली गोलियां (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जमीनी विवाद के चलते दो लोगों को मारी गोली
  • एक शख्स की मौके पर मौत, एक साधु घायल
  • जगदीशपुर अनुमंडल के तियर थाना क्षेत्र की घटना

बिहार के भोजपुर में जमीनी विवाद के चलते हथियारबंद अपराधियों ने एक साधु समेत दो लोगों को गोली मार दी है. इसमें एक शख्स की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि साधु बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज शहर के निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना जिले के जगदीशपुर अनुमंडल के तियर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव की है. मृतक की पहचान हेतमपुर निवासी 60 वर्षीय रामजी यादव के रूप में हुई. जबकि घायल की पहचान रामनगर निवासी 55 वर्षीय विजय राय उर्फ साधु के रूप में हुई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बिहिटा रामनगर निवासी विजय राय उर्फ साधु और हेतमपुर गांव निवासी लालजी यादव का गांव में एक जमीन के टुकड़े को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. उस जमीन के कुछ-कुछ हिस्से में एक मठ बना था जिसमें विजय राय अपने कुछ साधु मित्रों के साथ रहते थे. उस मठ में रामजी यादव साधुओं के लिए खाना ले जाया करता था और वहीं सो जाता था.

लालजी यादव ने साथियों के साथ मिलकर की फायरिंग
मृतक के बेटे के मुताबिक, गुरुवार रात भी रामजी यादव उनके लिए भोजन लेकर गया था और वहीं सो गया था. तभी लालजी यादव और उसके साथियों ने मौके पर पहुंच दोनों लोगों को गोली मार दी. जिसमें उसके पिता की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि साधु विजय राय इस गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

Advertisement

निजी क्लीनिक में चल रहा साधु का इलाज
घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों को लगी तो सभी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. बाद में जख्मी साधु को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. बहरहाल जख्मी साधु के परिवार वालों ने उनकी जान बचाने के लिए शहर के निजी क्लीनिक डॉक्टर विकास सिंह के यहां भर्ती करवाया. फिलहाल साधु का इलाज चल रहा है.

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बहरहाल इस खूनी वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है. उधर तियर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके फरार आरपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement