scorecardresearch
 

नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर HC ने आज नहीं दी राहत, कल फिर होगी सुनवाई

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. कल ही कालरा के फार्म हाउस के गार्ड ने बताया था कि छापेमारी से पहले कालरा अपने परिवार के साथ फरार हो गया था.

Advertisement
X
नवनीत कालरा (फाइल फोटो)
नवनीत कालरा (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवनीत ने दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका
  • नवनीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. उसके विदेश भागने के इनपुट के बाद पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इस बीच नवनीत कालरा ने दिल्ली के साकेट कोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए एक दांव चला है. उसने अग्रिम जमानत अर्जी दायर की है.

Advertisement

नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर अब मंगलवार को सुनवाई होगी. इससे पहले साकेत कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाने को लेकर कोई स्टे नहीं दिया. पिछले दिनों ही नवनीत कालरा के खान मार्केट स्थित तीन रेस्टोरेंट पर छापेमारी मारकर पुलिस ने सैकड़ों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया था. इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी की जा रही थी.

कल ही आज तक/इंडिया टुडे के कैमरे पर नवनीत कालरा के फार्म हॉउस के गार्ड ने खुलासा किया था कि फार्म हॉउस पर रेड से पहले वह (कालरा) अपनी 2 लग्जरी कार में परिवार समेत फार्म हाउस से फरार हो गया था. कालरा की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीम लगी हुई है और जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

कहां छिपा है ऑक्सीजन की कालाबाजारी का मास्टरमाइंड? 
पिछले दिनों ही दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट वाले खान चाचा रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे. इसके बाद जब क्राइम ब्रांच की टीम ने रेस्टोरेंट मालिक नवनीत कालरा की तलाश शुरु की तो सांसों का सौदागर अपने इसी फार्म हाउस से पूरे परिवार के साथ फरार हो गया. इसका खुलासा खुद फार्म हाउस के गार्ड ने किया.

Advertisement

छापेमारी होते ही नवनीत कालरा ने अपने फोन बंद कर लिए थे और भागने का पूरा प्लान तैयार कर लिया था. रात के अंधेरे में नवनीत कालरा ने अपने पूरे परिवार को अपनी दो लग्जरी गाडियों में सवार किया और पुलिस के फार्म हाउस पहुंचने से पहले नौ दो ग्यारह हो गया. 

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के मास्टरमाइंड के शानदार फार्म हाउस को देखकर उसके रसूख और शानोशौकत का अंदाजा लगाया जा सकता है. लोगों की मानें तो कई एकड़ में फैले कालरा फार्म हाउस में अक्सर पार्टियां हुआ करती थी, जिसमें नामचीन हस्तियां मौजूद रहा करती थीं.

यूं तो नवनीत कालरा खान मार्केट में खान चाचा रेस्टोरेंट का मालिक था, लेकिन पहले वो खान चाचा रेस्टोरेंट का पार्टनर था. बाद में मालिक बना लेकिन रेस्टोरेंट का नाम नहीं बदला. तभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के गोरखधंधे का भंडाफोड़ होने के बाद शक के घेरे में खान चाचा आए और कालरा को फरार होने का मौका मिल गया. 

नवनीत कालरा ने कोरोना जैसी महामारी के वक्त मजबूर लोगों से पैसे ऐंठने का पूरा प्लान तैयार कर रखा था. लंदन में बैठे गगन दुग्गल के साथ मिलकर उसने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए और कोरोना से परेशान लोगों को औने पौने दाम में बेचा. पुलिस को शक है कि कालरा और दुगगल अब तक 40 करोड़ से ज्यादा के ऑक्सीजन कांसंट्रेटर बेच चुका है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement