scorecardresearch
 

एटा: पाकिस्तानी महिला बन गई ग्राम प्रधान, पोल खुलने पर FIR के आदेश

एटा के गांव में एक पाकिस्तानी महिला के गांव का प्रधान बनने का मामला सामने आने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. 35 साल पहले पाकिस्तान से एटा रिश्तेदारी में आई महिला ने यहां निकाह कर लिया था और लॉन्ग टर्म वीजा को नियमित विस्तारित करा यहीं पर रहते-रहते महिला ग्राम पंचायत सदस्य चुन ली गई.

Advertisement
X
पाकिस्तान मूल की महिला बनी ग्राम प्रधान (फोटो आजतक)
पाकिस्तान मूल की महिला बनी ग्राम प्रधान (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तानी महिला को बना दिया गांव का प्रधान
  • पोल खुलने पर छोड़ा पद, FIR के आदेश

उत्तर प्रदेश के जिला एटा के गांव में एक पाकिस्तानी महिला के गांव का प्रधान बनने का मामला सामने आने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने पाकिस्तानी नागरिक होने की शिकायत पर प्रधान पद से महिला का इस्तीफा मांग लिया. जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव को महिला बानो बेगम की पोल खुलने पर एफआईआर लिखने के आदेश दिये हैं.

Advertisement

महिला मूल रूप से पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है. करीब 35 साल पहले जलेसर के गांव गुदाऊ के निवासी अख्तर अली से उसका निकाह हुआ था. वह अभी तक लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत में रह रही है और उसे भारत की नागरिकता अभी तक नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि बानो बेगम साल 2015 में हुए पंचायत चुनाव में वो ग्राम पंचायत की सदस्य चुनी गई थी. लेकिन 9 जनवरी 2020 को ग्राम प्रधान शहनाज बेगम के देहांत होने के बाद उसे सदस्यों ने कार्यवाहक प्रधान चुन लिया था.  

पाकिस्तानी महिला बनी गांव की प्रधान 

वहीं इस महिला का कहना है कि वो अनपढ़ है और उसने कभी भी पंचायत का चुनाव नहीं लड़ा. बानो बेगम ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधान के देवर अमीर हसन ने उसके फर्जी कागजात तैयार कराए थे और प्रधान बनाया. जब अमीर हसन को इन्होंने पैसे देने के कागज पर अंगूठा लगाने से मना कर दिया तब इनकी शिकायत कर दी गई. महिला कहना है कि वो अपने पिता के पासपोर्ट और वीजा पर यहां आई थी. हर बार वह लॉन्ग टर्म वीजा एक्सटेंशन लेकर यहां रहती रहीं. एक बार भी पाकिस्तान नहीं गई.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पाकिस्तानी मूल की महिला बानो बेगम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं. उसके आधार कार्ड व अन्य अभिलेख कैसे बने, इसकी जांच की जा रही है. अभिलेख बनवाने में जिन लोगों ने सहयोग किया, उनके खिलाफ भी जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement