कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कस एक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और उन्हीं की वजह से इस महामारी से प्रभावी अंदाज में लड़ा जा रहा है. लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा हिंसा का शिकार यहीं वर्ग होता दिख रहा है. अस्पताल अलग हो सकते हैं, लेकिन हिंसा की खबरें सब तरफ से आ रही हैं. कहीं पर अस्पताल के कर्मचारियों संग बदसलूकी हो रही है तो कहीं पर सीधे डॉक्टरों को मारा जा रहा है. झारखंड के पलामू से भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है.
झारखंड के अस्पताल में कर्मचारियों संग मारपीट
मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम कालेज कोविड सेंटर में 12 घंटे के भीतर दो बार मारपीट देखने को मिली है. कोविड मरीज के परिजनों द्वारा ना सिर्फ कर्मचारियों संग बदसलूकी की गई है, बल्कि उन्हें मारने का भी प्रयास रहा है. अब क्योंकि ये घटना दूसरी बार हुई है, ऐसे में अस्पताल के सारे कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. मांग की गई है कि समय रहते सुरक्षा मुहैया कराई जाए. बिना सुरक्षा अब अस्पताल में काम करने से मना कर दिया गया है.
12 घंटे में दूसरी बार हिंसक घटना
जानकारी मिली है कि एक संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इससे आक्रोशित मरीज के परिजनों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कर्मचारियों ने दरवाजा बंद कर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन फिर भी सभी उन्हें मारने की कोशिश करते रहे.
इस घटना के बाद ही हड़ताल शुरू कर दी गई और ये अभी तक जारी है. मालूम हो कि इससे पहले सुबह सीएचओ के साथ भी बदलसूलकी की गई थी और चिकित्सक के कपड़े फाड़ने का प्रयास हुआ था. उस घटना के बाद भी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन तब प्रशासन की तरफ से जांच के आदेश दिए गए और इस मामले को ठंडा कर दिया गया. 12 घंटे में दूसरी बार ऐसी घटना हुई है, ऐसे में तमाम कर्मचारी काफी नाराज हैं.
क्लिक करें- बोकारोः चार दवा दुकानों पर FIR, विरोध में कारोबारियों ने बंद रखा मार्केट
वैसे ये अकेले झारखंड की घटना नहीं है जहां पर फ्रंटलाइन वर्कस संग बदतमीजी की जा रही हो. कई जगहों से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिन्हें देख हैरानी भी होती है और गुस्सा भी आता है. कहीं पर डॉक्टरों को पीटा जा रहा है तो कहीं पर नर्सों संग गाली-गलौज हो रही है. हालांकि ऐसे लोगों पर एक्शन तो लिया गया है, लेकिन ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं और इस वजह से स्वास्थ्य कर्मियों के मन में डर बैठ गया है.