झारखंड के पलामू में एक पिता द्वारा अपने नवजात बच्चे की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस सिलसिले में बच्चे की मां ने अपने पति के खिलाफ मेदिनीनगर थाने में FIR दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है.
दरअसल, जिले के चौनपुर थाना क्षेत्र के गांगी की रहने वाली सीता चौधरी ने साहित्य समाज चौक के समीप सोना नर्सिंग होम में 3 अप्रैल के दिन एक बच्ची को जन्म दिया. जन्म के बाद बच्ची को जरूरी इंजेक्शन और दवा की जरूरत थी. नर्सिंग होम की ओर से दवा की पर्ची उसके पिता अरुण चौधरी को दी गई. अरुण ने नर्सिंग होम के दवाखाने से दवा और इंजेक्शन नहीं खरीदा. बल्कि बाहर से दवा इंजेक्शन लेकर आया.
दरअसल, अरुण पैथोलॉजी में काम करता है. इसलिए उसने खुद ही बच्ची को दवा देने के बाद इंजेक्शन लगा दिया. अस्पताल स्टॉफ ने अरुण को ऐसा करने से मना किया लेकिन वह फिर भी नहीं माना. स्टॉफ के अनुसार, अरुण ने बच्ची को इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी.
हालत खराब होता देख बच्ची को नर्सिंग होम से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत की सूचना मिलने पर उसकी मां सीता चौधरी ने अपने पति पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई.
महिला का पहले भी करवाया गर्भपात
महिला का आरोप है कि उसका पति कभी नहीं चाहता था कि वह मां बने. पहले भी वह दो बार उसका गर्भपात करवा चुका है. कुछ दिन पहले उसे भी खाने में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की. इसमें पति के अलावा ससुर लालजी चौधरी, सास पानपति देवी, देवर अजीत चौधरी भी शामिल थे.
नर्सिंग होम में की तोड़फोड़
महिला ने कहा कि नर्सिंग होम के डॉक्टर और चिकित्साकर्मियों के मना करने के बाद भी उसके पति ने बच्ची को गलत इंजेक्शन दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उधर, घटना के बाद शुरुआत में नर्सिंग होम की लापरवाही से बच्ची की मौत का आरोप लगाकर परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की थी.