scorecardresearch
 

झारखंडः विदेशी गिफ्ट के चक्कर में ठगी गई महिला CHO, फर्जी अफसर ने लगाया 2.5 लाख का चूना

एक महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को फेसबुक के माध्यम से एक विदेशी डॉक्टर का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. डॉक्टर एनड्रिक नामक व्यक्ति ने महिला से दोस्ती के लिए रिक्वेस्ट भेजा था. इसके बाद दोनों में दोस्ती शुरू हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ठगे जाने के बाद महिला ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया
  • FB पर विदेशी डॉक्टर के फ्रेंड रिक्वेस्ट पर शुरू हुई दोस्ती
  • विदेशी दोस्त ने गिफ्ट भेजने की बात कही, फिर ठग लिया

ठगी करने के लिए साइबर अपराधियों के द्वारा इन दिनों तरह तरह के तरकीब अपनाए जा रहे हैं. इसमें सोशल मीडिया बड़ी भूमिका निभा रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को आकर्षित कर पहचान बढ़ाया जाता है और फिर झांसे में लेकर ठगी की जाती है. एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने विदेशी गिफ्ट के चक्कर में 2.5 लाख रुपये लुटा दिए. 

Advertisement

झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में ठगी का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी (सीएचओ) विदेशी गिफ्ट के चक्कर में पड़कर ढाई लाख रुपये ठगों के बीच लुटा चुकी है. ठगे जाने का एहसास होने पर महिला द्वारा इस संबंध में मेदिनीनगर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

FB पर हुई दोस्ती

दरअसल, हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में कार्यरत एक महिला कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को सोशल मीडिया (फेसबुक) के माध्यम से एक विदेशी डॉक्टर का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया. डॉक्टर एनड्रिक नामक व्यक्ति ने महिला सीएचओ से दोस्ती के लिए रिक्वेस्ट भेजा था. दोस्ती स्वीकार करने के बाद दोनों के बीच कुछ दिनों तक बातें होती रही.

इसे भी क्लिक करें --- बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के साथ ठगी, फर्जी चेक लगाकर बदमाशों ने बैंक खाते से निकाले 97,500 रुपये

Advertisement

इस बीच महिला स्वास्थ्यकर्मी को उसके कथित विदेशी डॉक्टर दोस्त ने फॉरेन गिफ्ट भेजने की बात कही. इस पर महिला स्वास्थ्यकर्मी ने काफी उत्सुकता दिखायी.

4 बार में जमा कराए गए रुपये

विदेशी गिफ्ट पाने की लालसा रखने वाली महिला स्वास्थ्यकर्मी को 10 दिन पूर्व दिल्ली कस्टम विभाग का अधिकारी बनकर एक शख्स ने फोन किया. बताया कि उनके नाम से विदेशी गिफ्ट आया है.

फोन पर हुई बातचीत के बाद महिला ने ढाई लाख रुपये जमा किए. रुपये चार बार में जमा कराए गए. रुपये जमा कराने के बाद कई दिनों तक महिला स्वास्थकर्मी विदेशी गिरफ्ट का इंतजार करती रहीं. इस बीच महिला को महसूस हुआ कि वह ठगी गई है तो उसने इसकी शिकायत साइबर थाना को दी. साइबर थाना द्वारा पूरे मामले में पूछताछ के बाद एफआइआर दर्ज की गई है.
 

 

Advertisement
Advertisement