scorecardresearch
 

पालघर लिंचिंग केसः 32 आरोपियों को मजिस्ट्रेट कस्टडी में भेजा, 18 की भी होगी पेशी

पालघर मॉब लिंचिंग मामले में महाराष्ट्र की सीआईडी जांच कर रही है. इस मामले में हुई 50 नई गिरफ्तारियों में से 32 आरोपियों को गुरुवार को दाहनु कोर्ट में पेश किया गया. इन सभी 32 आरोपियों को मजिस्ट्रेट कस्टडी में भेज दिया गया है, जबकि बाकी 18 आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement
X
पालघर में साधुओं पर ग्रामीणों ने किया था हमला
पालघर में साधुओं पर ग्रामीणों ने किया था हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 32 आरोपियों को कस्टडी में भेजा
  • 18 आरोपी शुक्रवार को होंगे पेश
  • सीआईडी कर रही मामले की जांच

पालघर मॉब लिंचिंग मामले में महाराष्ट्र की सीआईडी (CID) जांच कर रही है. इस मामले में हुई 50 नई गिरफ्तारियों में से 32 आरोपियों को गुरुवार को दाहनु कोर्ट में पेश किया गया. इन सभी 32 आरोपियों को मजिस्ट्रेट कस्टडी में भेज दिया गया है, जबकि बाकी 18 आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. यह पूरी जानकारी आरोपियों के वकील अमृत अधिकारी ने दी.

Advertisement

इससे पहले, पालघर मामले में महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की थी. इसमें राज्य सरकार ने कहा था कि इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. 

राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पालघर केस में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को बर्खास्त किया गया है, 2 को अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेजा गया है और 15 पुलिसकर्मियों पर वेतन कटौती के साथ जुर्माना लगाया गया है. साथ ही 252 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

बच्चा चोरी के शक में किया था हमला

बता दें कि 16 अप्रैल गुरुवार की रात महाराष्ट्र के पालघर जिले में मौजूद गढ़चिंचली गांव में ग्रामीणों ने कार सवार तीन लोगों पर कुल्हाड़ी, पत्थर और डंडों से पिट पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी. हमले का शिकार हुए तीन लोगों में दो साधु और एक ड्राइवर शामिल था. तीनों पालघर के रास्ते सूरत जा रहे थे. उसी दौरान बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने इन पर हमला कर दिया था. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement