scorecardresearch
 

पलवल: 10 साल की बच्ची से रेप, आंखें फोड़ी, खून से सने मिले कपड़े

मृतक बच्ची के परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची सोमवार दोपहर से घर से लापता थी. उन्होंने उसे अपने आसपास के घरों में तलाश किया. लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या
  • दरिंदों ने बच्ची की आंखें निकाल लीं
  • केस दर्ज करने में पुलिस की लेटलतीफी

हरियाणा के पलवल में दस साल की बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई. बच्ची के परिजनों का कहना है कि लड़की के साथ रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. परिवारवालों का आरोप है कि दरिंदों ने बच्ची की हत्या कर उसकी आंखें निकाल ली. 

Advertisement

हैरानी करने वाली बात तो ये है कि जब बच्ची के परिजन इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने थाने गए तो पुलिस ने केस दर्ज करने से ही इनकार कर दिया. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने होडल थाने का घेराव किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. 

सोमवार दोपहर से लापता थी बच्ची

मृतक बच्ची के परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची सोमवार दोपहर से घर से लापता थी. उन्होंने उसे अपने आसपास के घरों में तलाश किया. लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत लेकर वह थाना परिसर पहुंचे, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मी महेंद्र ने उन्हें धमकाया और शिकायत लेने से इनकार कर दिया.

पढ़ें- यूपी: गोरखपुर में नाबालिग लड़की से रेप, दरिंदों ने सिगरेट से जलाया शरीर

Advertisement

परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद कुछ ग्रामीण महिलाएं खेतों की तरफ गई थीं. वहां बच्ची का शव पड़ा देखते ही उनकी चीख निकल गई. उन्होंने मामले की जानकारी बच्ची के परिजनों को दी. बच्ची के परिजन और ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की है वारदात को अंजाम देकर उसकी निर्मम हत्या की है.

बच्ची के कपड़ों में था खून

ग्रामीणों का कहना था कि अगर पुलिस शिकायत लेकर समय रहते कार्रवाई करती तो बच्ची के साथ इस प्रकार की वारदात नहीं होती. उन्होंने कहा कि बच्ची के कपड़ों में खून लगा था. वहशियों ने उसकी उसकी आंखें भी फोड़ दी है. 

पढ़ें-पति को मरवाने के लिए शार्प शूटर को दी सुपारी, ऐसे पकड़ा गया बदमाश

वहीं डीएसपी बलबीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है. प्रथम दृष्टया लगता है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म हुआ और उसके बाद बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर जांच में किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ लापरवाही का आरोप साबित होता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
 

 

Advertisement
Advertisement