scorecardresearch
 

पत्नी को किया बेहोश, फिर फंदे पर लटका कर फरार हुआ पति, ऐसे बची जान

पीड़िता के मुताबिक, एक दिन हद हो गई जब उसके पति ने उसे पानी में नशीला पदार्थ पिलाया और जबरन उससे सुसाइड नोट लिखवा लिया. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद पति उसे फांसी के फंदे पर लटका कर फरार हो गया.

Advertisement
X
चांदनी बाग थानाक्षेत्र की घटना
चांदनी बाग थानाक्षेत्र की घटना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति और पत्नी के बीच चल रही थी अनबन
  • पत्नी को मारने की कोशिश, बच गई जान

हरियाणा के पानीपत में पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक युवती ने पानीपत के ही विकास नगर के रहने वाले नीरज से प्रेम विवाह किया था. युवती की ये दूसरी शादी थी. यह शादी अंतरजातीय थी जिसे नीरज के परिजन स्वीकार नहीं कर सके.

Advertisement

इसके चलते दोनों पति-पत्नी अलग रहने लगे. आरोप है कि कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन बाद में पीड़िता का पति परिवार के साथ मिलकर उसे परेशान करने लगा. बात-बात पर उसे जातिसूचक गालियां दी जाने लगी. यह सिलसिला लगातार चलता रहा और वह बर्दाश्त करती गई. 

पीड़िता के मुताबिक, एक दिन हद हो गई जब उसके पति ने उसे पानी में नशीला पदार्थ पिलाया और जबरन उससे सुसाइड नोट लिखवा लिया. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद पति उसे फांसी के फंदे पर लटका कर फरार हो गया, जब उसकी बेटी ने देखा तो उसने अपने मामा और नानी को इसकी सूचना दी. इसके बाद उन्होंने फंदे से नीचे उतारा.

फिर महिला को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए. अस्पताल में लगभग 15 दिन तक वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती रही. हालांकि उसकी जान तो बच गई लेकिन फिलहाल वह चलने-फिरने और बिस्तर से उठने से भी लाचार है.  

Advertisement

इस मामले में चांदनी बाग थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 307 और 328 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.  

पीड़िता का इलाज कर रहे डॉ. गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जिस समय उसे अस्पताल लाया गया, उसकी हालत काफी गंभीर थी और सांस लेने में दिक्कत आ रही थी, फिलहाल काफी हद तक स्थिति में सुधार है, लेकिन अभी उसे उठने और चलने में दिक्कत महसूस हो रही है. बहरहाल अब पीड़िता अपने मायके में रह रही है.

 

Advertisement
Advertisement