गुजरात के पाटन जिले की सरस्वती तहसील में 2 दिन पहले एक व्यक्ति ने स्कूली छात्रा की पीठ में छुरी घोंप दी थी. इसके बाद छात्रा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. वहीं आज गांव के लोगों ने आरोपी हमलावर को पेड़ पर रस्सी से बांधकर बरगद के पेड़ पर उल्टा लटकाकर लाठी डंडों से पीटा. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, पाटन जिले के सरस्वती तहसील के वहाणा गांव में छात्रा पर चाकू से हमला करने के एक आरोपी को गांव के लोगों ने ही सजा देने का फैसला कर लिया. पुलिस में केस दर्ज कराने के बाद गांव के लोग आरोपी को पकड़ लाए और बरगद के पेड़ के नीचे पहले पैरों को रस्सी से बांधा और फिर पेड़ से उल्टा लटका दिया.
इसके बाद गांव के लोगों ने उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. कुछ लोग आरोपी को पुलिस के हवाले करने की बात करते रहे तो कुछ यहीं फैसला कर देने की बात करते रहे. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है.
पाटन के पुलिस अधिकारी चन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि 22 जुलाई को एक लड़की स्कूल जा रही थी, उसी दौरान जीवन नाम के आरोपी ने छुरी से हमला कर दिया था. फरियादी की ओर से केद दर्ज कराया गया था. इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश और असंतोस था. कुछ लोगों ने आरोपी के साथ मारपीट की है, जिसका वीडियो सामने आया है. जो भी कसूरवार पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.