scorecardresearch
 

50 साल के रसोइया ने की महिला IPS की 10 साल की बेटी से रेप की कोशिश

जब आईपीएस अफसर और उनके पति घर से किसी काम से बाहर गए हुए थे, तभी 50 साल का रसोइया 10 साल की बच्ची के बेडरूम में घुस गया और अंदर से कमरे को लॉक कर दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर में अकेले थी 10 साल की बेटी
  • रसोइया ने की रेप की कोशिश, अरेस्ट

बिहार में एक सीनियर महिला आईपीएस की नाबालिग बेटी के साथ रसोइया ने रेप करने की कोशिश की. जब आईपीएस अफसर और उनके पति घर से किसी काम से बाहर गए हुए थे, तभी 50 साल का रसोइया 10 साल की बच्ची के बेडरूम में घुस गया और अंदर से कमरे को लॉक कर दिया.

Advertisement

आरोपों के मुताबिक, रसोइया बेड पर बैठ गया और गलत नीयत से 10 साल की बच्ची का पांव दबाने लगा, जिसका बच्ची ने विरोध किया. इसके बाद रसोइया कमरे से निकल गया और बच्ची को चुप कराने के लिए 200 रुपये का चॉकलेट लाकर दिया.

इसके बाद लड़की ने अपनी आईपीएस मां को फोन किया, लेकिन फोन उठ नहीं पाया. थोड़ी देर बाद बच्ची के माता-पिता घर पहुंच गए और उन्होंने बच्ची से आपबीती सुनी. इसके बाद रसोइया को गिरफ्तार करा दिया गया है. आरोपी पर रेप के प्रयास के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि बच्चा कुमार आईपीएस अफसर का पुराना रसोइया है. उसके सामने ही बच्ची का जन्म हुआ था, उसने बच्ची को गोद में खिलाया था और अब उसके साथ ही गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा था. 

Advertisement

महिला थानेदार किशोरी सहचरी ने बताया कि आईपीएस अफसर अपने रसोइया पर बहुत भरोसा करती थीं, यहां तक की उसकी दोनों बेटियों की शादी में वह गांव भी गई थीं, लेकिन उसने भरोसा तोड़ दिया.

 

Advertisement
Advertisement