बिहार की राजधानी पटना में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने पटना गैंगरेप मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में आरोपियों ने महिला का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है.
दरअसल, पटना में एक 45 साल की महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना को अंजाम देने के साथ ही आरोपियों ने महिला का वीडियो बनाया. साथ ही उस वीडियो को वायरल भी कर दिया. घटना के सामने आते ही पूरे इलाके में ही हड़कंप मच गया था.
वारदात पटना के गौरीचक थाना इलाके के लका कच्छुआरा टोला में अंजाम दी गई. जानकारी के मुताबिक घटना तब हुई, जब पीड़ित महिला बाजार से अपने गांव जा रही थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने महिला को जबरन पकड़ लिया और उसे सुनसान जगह पर ले गए. जहां महिला के साथ रेप किया गया.
6 गिरफ्तार
सुनसान जगह पर ले जाने के बाद आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. इस दौरान आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और उन्होंने वीडियो भी बनाया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की. पुलिस ने वीडियो के जरिए ही आरोपियों की पहचान की और उनकी धरपकड़ की. इस मामले में अभी 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामले में लिया संज्ञान
इससे पहले घटना का वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए थे. वीडियो में युवक के जरिए एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ रेप किया जा रहा था. वहीं महिला बार-बार हाथ जोड़ रही थी. वहीं पटना पुलिस के एसएसपी उपेंद्र शर्मा खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए गौरीचक थाना पहुंचे थे. जहां पीड़िता को लाया गया और पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई. जिसके बाद 6 युवकों को पकड़ा गया और थाने लाया गया. वहीं पूछताछ में पता चला की यह मामला करीब 15-20 दिन पुराना है.
सुनसान भवन में ले गए
जानकारी में पता चला कि महिला पटना में दाई का काम करती है. पीड़ित महिला ने बताया है कि वो अपने घर पटना से जा रही थी, तभी एक युवक मोटरसाइकिल से आया और पूछा कि आप कहां जा रही हो. मैंने अपने गांव का नाम बताया. फिर उसने कहा कि वो भी उधर ही जा रहा है. उसने वहां छोड़ने के लिए कहा तो मैं उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई. पीड़ित महिला ने बताया कि युवक पुनपुन नदी के किनारे एक सुनसान भवन में ले गया. जहां पहले से ही कुछ युवक थे. सभी ने रेप की घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक वीडियो वायरल होते ही पीड़ित महिला की खोज की गई और उससे घटना के बारे में पूरी जानकारी ली गई.