scorecardresearch
 

पटना: ठेकेदारी विवाद में हुई रूपेश की हत्या? बेगूसराय से जुड़े हो सकते हैं सुपारी किलर के तार

इस हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने सोमवार को बिहार सरकार के लघु सिंचाई विभाग, जल संसाधन विभाग और लोक स्वास्थ्य और अभियंत्रण विभाग में जाकर पूछताछ की.

Advertisement
X
इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह (फोटो- पीटीआई)
इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूपेश के भाई-बहनोई को मिला था 3 करोड़ का ठेका
  • सिंचाई, जल और अभियंत्रण विभाग के कर्मचारियों पूछताछ
  • परिवार को बड़े ठेके दिलाता था रूपेश कुमार

पटना में एयरलाइंस कंपनी इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह के कत्ल में ठेकेदारी विवाद सामने आता दिख रहा है. अब SIT इस मामले की जांच ठेकेदारी एंगल से कर रही है. 

Advertisement

इस हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने सोमवार को बिहार सरकार के लघु सिंचाई विभाग, जल संसाधन विभाग और लोक स्वास्थ्य और अभियंत्रण विभाग में जाकर पूछताछ की.

अबतक मिली जानकारी के अनुसार रूपेश कुमार सिंह के परिवार जिसमें उसके भाई भी शामिल हैं, इन सभी महकमों में ठेकेदारी का काम किया करते थे.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पिछले दिनों रूपेश कुमार के भाई और बहनोई को तीन करोड़ रुपये का एक ठेका विकास कार्यों के लिए मिला था. आरोप लग रहे हैं कि इन विभाग के अधिकारियों ने यह ठेका रुपेश के परिवार वालों को दिलाया था.

एसआईटी की टीम ने इन विभागों से कुछ कागजात भी ज़ब्त किए हैं. सूत्रों के अनुसार रूपेश अपनी जान पहचान का फायदा उठाते हुए बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर अपने परिवारवालों को ठेके दिलाया करता था. 

Advertisement

देखें: आजतक TV LIVE

इस हत्याकांड में पुलिस ने अब तक तीन दर्जन लोगों से पूछताछ की है. हालांकि एसआईटी ने अबतक ये नहीं बताया है कि रूपेश की हत्या किस वजह से की गई. 

इस मामले में एसआईटी की एक अन्य टीम ने इंडिगो एयरलाइंस की महिला कर्मचारियों के साथ भी पूछताछ की है. पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में शामिल कॉन्ट्रैक्ट किलर के तार बेगूसराय से जुड़े हो सकते हैं. बता दें कि डीजीपी एस के सिंघल ने स्पष्ट किया है कि रूपेश की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलर ने की है. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस पटना, छपरा और गोपालंगज में छापेमारी कर रही है. 

बता दें कि रूपेश सिंह की हत्या 12 जनवरी की शाम को पटना के पुनाइचक इलाके में उनके घर के बाहर की गई थी, जब वह एयरपोर्ट से वापस घर लौटे थे. 

 

Advertisement
Advertisement