बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही खूनी खेल पटना सिटी में देखने को मिला है. यहां वार्ड नंबर-67 के पार्षद मुन्ना जायसवाल के भाई रणधीर जायसवाल की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर जमकर हंगामा किया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है मृतक रणधीर जायसवाल इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोलने के लिए घर से पैदल जा रहे थे. तभी हाजीगंज इलाके में रणधीर जायसवाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की. साथ ही आस पास लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले.
हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन कहा जा रहा है कि हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई होगी. वहीं, पुलिस द्वारा जब्त CCTV फुटेज में बदमाश ह्त्या के बाद काफी देर तक मौके पर खड़े रहे और फिर हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
मृतक के भाई और वार्ड 67 के पार्षद मुन्ना जायसवाल ने बताया कि मेरा भाई दुकान खोलने गया था. पटना सिटी के हाजीगंज में हमारी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है. लोगों ने बताया कि दो की संख्या में पहले से अपराधी वहां थे. उन लोगों ने मेरे भाई को गोली मार दी. प्रशासन से हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार किया जाए. मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. फिर भी उसकी हत्या कर दी गई.
वहीं, सिटी SP जितेंद्र कुमार का कहना है कि हाजीगंज में अपराधियों ने रणधीर जायसवाल की गोली मार कर हत्या कर दी. हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें