scorecardresearch
 

पटना की मॉडल मोना राय की हत्या के लिए दी गई थी सुपारी, आरा से पकड़ा गया शूटर

पटना की 36 वर्षीय मॉडल मोना राय की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. बताया जा रहा है कि एक बिल्डर की पत्नी ने 5 लाख रुपये में मोना की सुपारी दी थी. मोना राय की हत्या के मामले में पुलिस ने आरा से एक शूटर को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
मोना राय (फाइल फोटो)
मोना राय (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 12 अक्टूबर को मोना को मारी थी गोली
  • 17 अक्टूबर को मोना की मौत हो गई थी

Mona Rai Death Case: पटना की 36 वर्षीय मॉडल मोना राय की मौत की गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस के मुताबिक, एक बिल्डर की पत्नी ने सुपारी देकर मोना की हत्या करवाई थी. मोना को 12 अक्टूबर को उसके घर के बाहर बेटी के सामने बदमाशों ने गोली मार दी थी. 5 दिन तक चले इलाज के बाद मोना ने 17 अक्टूबर को दम तोड़ दिया था. 

Advertisement

मॉडल मोना राय की हत्या की छानबीन के दौरान पुलिस ने जब कॉल डिटेल खंगाली तो राजू नाम के बिल्डर का नाम सामने आया. पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो वहां शराब मिली लेकिन हत्या का कोई सुराग नहीं मिला. शराब रखने के आरोप में पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. 

छानबीन के दौरान ही पुलिस को एक और मोबाइल नंबर मिला जो भीम यादव के नाम के शूटर का था. पुलिस ने उसे आरा के उदवंतनगर से गिरफ्तार किया. तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला कि इन सबके पीछे बिल्डर राजू की पत्नी का हाथ है. 

मोना राय पटना की चर्चित मॉडल थीं.

ये भी पढ़ें-- 36 साल की मॉडल मोना राय की मौत, बेटी के सामने बदमाशों ने मारी थी गोली

सूत्रों के मुताबिक, मॉडल की हत्या इसलिए कराई गई क्योंकि बिल्डर की नजदीकियां उससे हो गई थीं. सूत्रों ने बताया है कि बिल्डर ने मोना को फ्लैट भी दिया था. इन सबसे राजू की पत्नी को लगा कि मोना उसकी दुनिया उजाड़ सकती है, इसलिए उसने उसकी हत्या करवा दी. 

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि मोना की हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा है. इस मामले में पुलिस को एक और शूटर की तलाश है. पुलिस ये भी पता लगा रहा है कि क्या बिल्डर को इस साजिश के बारे में पता था. 

 

Advertisement
Advertisement