पटना में अपराधियों ने कैश वैन के कर्मचारी को गोली मार कर 9 लाख रुपये लूट लिये. घटना उस वक्त की है जब कर्मचारी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा डालने जा रहा था. तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. पटना के सिटी एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पटना के व्यस्त इलाके पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में अल्पना मार्केट के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के पास यह वारदात हुई है. जानकारी के मुताबिक तीन बाइक सवार अपराधियों ने कैश वैन पर फायरिंग की जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया. इसके बाद मौके का फायदा उठाते हुए 9 लाख की बड़ी रकम लूटकर अपराधी फरार हो गए. बता दें कि एटीएम में कैश जमा करने के लिए कैश वैन आई थी जिसके बाद यह पूरी वारदात हुई.
यही नहीं अपराधी रुपया लूटने के साथ साथ कैश वैन के कर्मचारी की राइफल भी लूट कर फरार हो गए. घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस को मौका-ए-वारदात से एक खोखा मिला है.
घायल कर्मचारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. अपराधियों की तलाश में पुलिस इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके.