scorecardresearch
 

चेन्नई: गुटखा केस की जांच कर रही थी पुलिस, हाथ आया बच्चों का यौन शोषण करने वाला दुकानदार

परुमल नाम के इस आरोपी को पुलिस ने गुटखे की अवैध बिक्री के मामले में ही पकड़ा था. उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया. लेकिन जब उसके फोन की जांच की गई तो पुलिस हैरान रह गई.

Advertisement
X
बच्चियों का यौन शोषण करता था दुकानदार (सांकेतिक फोटो)
बच्चियों का यौन शोषण करता था दुकानदार (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुकानदार बच्चों का यौन शोषण करता था
  • पुलिस को उसके फोन में कई वीडियोज मिले

तमिलनाडु के चेन्नई में अवैध गुटखा बिक्री की जांच करते-करते पुलिस एक ऐसे शख्स तक पहुंच गई जो अपनी हवस पूरी करने के लिए बच्चों को शिकार बनाता था. दरअसल, ग्रेटर चेन्नई पुलिस गुटखे की अवैध बिक्री से जुड़े केस की छानबीन में लगी थी. छानबीन करते-करते उनके हाथ एक पीडोफाइल (बच्चों के प्रति यौन आकर्षित) लगा. जो कि कोल्ड ड्रिंक की दुकान चलाता है.

Advertisement

परुमल (उम्र 48 साल) को पुलिस ने गुटखे की अवैध बिक्री के मामले में ही पकड़ा था. उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया. लेकिन जब उसके फोन की जांच की गई तो पुलिस हैरान रह गई. उसमें बच्चों के यौन शोषण के वीडियोज भरे हुए थे. इसके तुरंत बाद यौन शोषण से जुड़े मामले की जांच शुरू की गई. 

कई बच्चियों को शिकार बना चुका था दुकानदार

अबतक की जांच में सामने आया है कि परुमल का 30 साल की एक महिला संग अवैध संबंध था. फिर पिरुमल ने उसकी 9 साल की बच्ची संग दोस्ती कर ली और फिर उसका यौन शोषण किया. हैरानी की बात यह है कि एक वीडियो में उस बच्ची की मां भी वहीं दिख रही है और वह चुपचाप सब होने दे रही है.

Advertisement

परुमल की हैवानियत यहीं नहीं रुकी. उसने बच्ची की चचेरी बहन को भी अपना शिकार बनाया. इसके अलावा 11 साल की एक पड़ोस की बच्ची का भी यौन शोषण किया.

बच्चियों के प्रति नापाक सोच रखने वाले परुमल को गिरफ्तार किया जा चुका है. उसपर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है. इस घटिया कृत्य में उसकी मदद करने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. अब आगे की जांच चल रही है.

Advertisement
Advertisement