scorecardresearch
 

पुलिस को बदमाश समझ ग्रामीणों ने पीटा, बंधक बनाकर छीन ली AK 47

अपराधी को पकड़ने गए पुलिस टीम पर ही हमला हो गया. दो पुलिसकर्मियों को मारपीट कर बंधक बना लिया गया और एक की एके 47 छीन ली गई. मौके पर पहुंची दूसरे थानों की पुलिस ने बंधक पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया. अब एके 47 की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल बंदूक के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं है.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती घायल पुलिसकर्मी.
अस्पताल में भर्ती घायल पुलिसकर्मी.

बिहार (Bihar) के समस्तीपुर (Samastipur) जिले में शुक्रवार की शाम पुलिस पर हमला किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के बाद उन्हें बंधक भी बना लिया गया. साथ ही एक पुलिसकर्मी से उसकी एके 47 बंदूक भी छीन ली गई. जानकारी मिलने पर अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों को बचाया. पता चला कि स्कॉर्पियो में हथियार लिए बैठे पुलिसकर्मियों को देख ग्रामीणों को लगा कि सब बदमाश हैं, इसलिए उन पर हमला कर दिया.

Advertisement

दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक के पास शुक्रवार की शाम बिना नम्बर की स्कॉर्पियो से वैशाली जिला पुलिस की टीम किसी अपराधी की तलाश में पहुंची थी. काफी देर तक हथियार के साथ स्कोर्पियो में सादा कपड़ों में बैठे पुलिसकर्मियों को देखकर लोगों को लगा की यह लोग बदमाश हैं.  स्थानीय लोगों को शंका हुई कि पुलिसकर्मी कहीं कोई घटना न कर दें. 

यह बात ग्रामीणों के बीच फैल गई. देखते-देखते दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. वैशाली पुलिस की डीआईओ टीम पर हमला कर दो पुलिसकर्मी मोहम्मद मंजूर आलम और प्रियांक कुमार पुष्पम को बंधक बना लिया. इसी बीच ग्रामीणों ने प्रियांक कुमार पुष्पम से उसकी AK 47 बंदूक छीन ली. साथ ही बंधक पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट भी की.

पुलिस टीम पर हमले की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुफस्सिल थाना पुलिस, सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची. सबसे पहले बंधक पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त कराया और घायल मोहम्मद मंजूर आलम और प्रियांक कुमार पुष्पम को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. 

Advertisement

यह है एसपी का कहना

पूरे मामले पर प्रभारी एसपी अमित कुमार का कहना है कि वैशाली पुलिस पर हमला कर हथियार लूटे जाने की जानकारी मिली है.पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. हथियार की बरामदगी के लिए खोजबीन जारी है.देर रात तक पुलिस एके 47 को बरामद नही कर सकी थी.

 

Advertisement
Advertisement