scorecardresearch
 

पुुल‍िस के पास जाकर खोला 17 साल पहले क‍िए मर्डर का राज, सपने में आकर सता रहा था भूत

थाने में जब एक शख्स ने आकर कहा क‍ि मैंने 17 साल पहले गांव के ही व्यक्त‍ि की हत्या कर उसे गड्ढे में दफन कर द‍िया है तो इस बात को सुनकर पुल‍िस व‍िभाग में खलबली मच गई. शख्स का कहना है क‍ि वह इंसान सपने में आकर उसे सता रहा है, इसल‍िए उसने स्वयं हत्या का राज खोल द‍िया.

Advertisement
X
जेसीबी से खुदाई करवाती हुई पुल‍िस.
जेसीबी से खुदाई करवाती हुई पुल‍िस.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपने में डरा रहा भूत तो पुल‍िस के पास पहुंचा शख्स
  • 17 साल पहले क‍िया मर्डर क‍िया कुबूल
  • शव बरामद करने के ल‍िए पुल‍िस ने शुरू की खुदाई

छत्तीसगढ़ में बालोद थाना में एक अलग तरह का मामला सामने आया है जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. ग्राम करकाभाठ निवासी एक व्यक्ति ने थाने मे आकर बताया कि उसने साल 2003 में यानी कि 17 साल पहले गांव के ही एक व्यक्ति छबेश्वल गोयल की हत्या कर उसे गड्ढा में दफना दिया है. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति को उसने 17 साल पहले हत्या कर दफना दिया था, अब इनके सपने में आकर उनका भूत सता रहा है जिसके डर से अब स्वयं हत्या का राज को खोल पुलिस के सामने रख द‍िया है.

इस मामले में पुलिस अब उस व्यक्ति के द्वारा बताई गई जगह पर खुदाई करवा रही है. इसमें पुलिस को अभी कुछ भी हाथ नहीं लगा है. इस मामले मे सच्चाई पूरी तरह सामने नहीं आ पाई है.

मामले की तह तक जा रही है पुल‍िस 

खुदाई के बाद यदि उस लाश का कुछ अंश मिलता है तो ही कुछ कहा जा सकता है लेकिन जिस व्यक्ति के हत्या की बात वह कर रहा है, वह साल 2003 से अपने गांव से गायब है. फिलहाल पुलिस इस मामले की तह तक जाने खुदाई करवा रही है. रविवार को भी प्रशासन की मौजूदगी मे खुदाई का कार्य जारी रहेगा.
 
अपने आप को आरोपी बताने वाला व्यक्ति ग्राम करकाभाठ निवासी टीकम कोलियारा की उम्र 40 साल है और उसने अपने ही गांव के छबेश्वल गोयल को साल 2003 में रॉड से मारकर हत्या करना बता रहा है. हत्या के बाद ग्राम कोसमी के आगे एक स्थान पर गड्ढा कर दफनाने की बात कह रहा है.

Advertisement

इनपुट-बालोद से क‍िशोर कुमार स‍िंह की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement