scorecardresearch
 

होमस्टे मालिक के पास मिले गेस्ट्स के 2000 अश्लील वीडियो, लगा रखा था सीक्रेट कैमरा

अमेरिका के टेक्‍सास में रहने वाले एक शख्‍स पर आरोप है कि उसने कई लोगों के प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड कर लिया. उसके पास से सैकड़ों वीडियो मिले हैं. असल में उसने अपने घर को Airbnb पर डाल रखा था जिससे गेस्ट उसके घर में आकर ठहरते थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (REUTERS)
प्रतीकात्मक फोटो (REUTERS)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Airbnb के होस्ट को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • अमेरिका के टेक्‍सास का रहने वाला है शख्‍स

एक शख्‍स पर आरोप है कि उसने 2000 से ज्‍यादा लोगों के प्राइवेट पलों के वीडियो और फोटो जासूसी कर रिकॉर्ड कर लिए. ये शख्‍स ऑनलाइन कंपनी Airbnb का होस्‍ट बताया जा रहा है.

Advertisement

Airbnb एक अमेरिकी कंपनी है, जो लोगों को छुट्टियों के दौरान होम स्‍टे उपलब्‍ध करवाती है और टूरिज्‍म से जुड़ी एक्टिविटी करवाती है. आरोपी ने अपने गेस्‍ट की जासूसी की और उनके प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड कर लिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं Airbnb ने भी उसकी प्रॉपर्टी को अपनी साइट से बैन कर दिया है. ये शख्‍स अमेरिका के टेक्‍सॉस में रहता है. 

मेट्रो की खबर के मुताबिक, इस शख्‍स की पहचान 54 साल के जय एली (Jay Allee) के तौर पर हुई है. उसने कमरे के अंदर उसने सीक्रेट कैमरा सेटअप किया था.  

Jay Allee

उसने इस डिवाइस को ऑनलाइन तलाश किया था. पुलिस को आरोपी के पास से कैमरा, लैपटॉप, टैबलेट और फोन बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी एक साल से लोगों की रिकॉर्डिंग कर रहा था. 

लड़की ने कहा ये एक खतरनाक मूवी की तरह 
17 साल की बियांका भी Airbnb के इस होमस्‍टे में रुकी थी. उन्‍होंने वहां रुकने की स्थिति को हॉरर मूवी जैसा अनुभव बताया. आरोपी एली को पुलिस ने पहली बार नवम्‍बर में गिरफ्तार किया था. तब उन पर 4 मामलों में आरोपी बनाया गया था. लेकिन अब उन पर 15 मामलों में मुकदमा दायर किया गया है.

Advertisement

उन पर आरोप है कि उन्‍होंने लोगों की प्राइवेसी का हनन किया, साथ ही लोगों की भावनाओं को आघात पहुंचाया. हालांकि, एली के वकील ने अपने क्‍लाइंट को निर्दोष बताया. 

 

Advertisement
Advertisement