scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: चिंतागुफा-भेज्जी मार्ग पर मिला पाइप बम, CRPF जवानों ने किया डिफ्यूज

नक्सलियों ने सुकमा जिले के चिंतागुफा-भेज्जी मार्ग में यह पाइप बम लगाया था. सीआरपीएफ की 150 वीं बटालियन ने इस बम को डिफ्यूज किया. इस दौरान सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन के जवान भी वहां मौजूद रहे.

Advertisement
X
नक्सलियों ने प्लांट किए थे पाइप बम (फोटो- आजतक)
नक्सलियों ने प्लांट किए थे पाइप बम (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नक्सलियों ने प्लांट किए थे पाइप बम
  • सीआरपीएफ के जवानों ने डिफ्यूज किया बम

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा कर्मियों को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा में एक निर्माणाधीन सड़क की सुरक्षा में लगे जवानों ने एक पाइप बम बरामद किया है. नक्सलियों ने सुकमा जिले के चिंतागुफा-भेज्जी मार्ग में यह पाइप बम लगाया था. सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स) की 150 वीं बटालियन ने इस बम को डिफ्यूज किया.

Advertisement

इस दौरान सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन के जवान भी वहां मौजूद रहे. इस पाइप बम का वजन दस किलो और सात किलो था. नक्सलियों ने यह बम जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था. 

इससे पहले 21 मई को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था. कोटमी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 13 नक्सिलयों के शव बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कमांडर हो सकते हैं. 

वहीं 18 मई को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से जवान शहीद हो गया. घटना कुटरू इलाके की है. जहां सुबह करीब 11:00 बजे जवानों का एक दल सर्च ऑपरेशन पर निकला था. इसी दौरान कुटरू इलाके के अम्बेलि के जंगलों में अचानक आईईडी ब्लास्ट हो गया. 

Advertisement

बम की चपेट में आने से प्रधान आरक्षक थलेन्द्र कुमार नायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ चल रहा है साथी जवान आरक्षक अमर ठाकुर बुरी तरह घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया था.
 

 

Advertisement
Advertisement