scorecardresearch
 

गुरुग्राम: होली की शाम बुजुर्ग के घर पर चली गोली, CCTV में कैद हुई वारदात

गुरुग्राम में होली की शाम गोली चलने की वारदात सामने आई है. जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिटायर्ड बुजुर्ग के घर पर चली गोली
  • वारदता पास में लगे CCTV में हुई कैद

गुरुग्राम में देर शाम गोली चलने की वारदात सामने आई है. इस घटना के बाद साइबर सिटी के नई बस्ती इलाके में दहशत फैल गई. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हई है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस को घटना स्थल से कई अहम सबूत मिले हैं. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

Advertisement

गुरुग्राम नगर निगम से रिटायर्ड त्रिलोक चंद अपने परिवार के साथ नई बस्ती इलाके में रहते हैं. होली की देर शाम दो लड़के पैदल ही उनके घर के पास पहुंचे. जिसमें एक ने पिस्टल निकाल कर त्रिलोक चंद के घर के गेट पर फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही है कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई. अचानक फायरिंग की आवाज सुन पूरे इलाके में दहशत फैल गई. गोली दागते ही दोनों युवक मौके से फरार हो गए. 

वारदात के बाद त्रिलोक चंद ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. गोली चलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. त्रिलोक चंद ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है.  फिर भी उनके घर पर फायरिंग हुई है, जिससे उनका पूरा परिवार काफी डरा हुआ है. 

Advertisement

बता दें, पुलिस ने होली पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए एडवाजरी जारी की थी.  बाबजूद इसके दो अज्ञात युवक सरेआम नई बस्ती में गोली चला कर फरार हो गए. इलाके के लोगों का कहना है कि इस घटना से डर का माहौल पैदा हो गया है. 

 

Advertisement
Advertisement