scorecardresearch
 

पश्चिम सिंहभूम: PLFI के 6 सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार, कार्बाइन और गोलियां बरामद

पश्चिम सिंहभूम में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कार्बाइन और गोलियों के साथ पीएलएफआई के 6 सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों द्वारा बीते दिनों कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. 

Advertisement
X
PLFI के 6 सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार
PLFI के 6 सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कई घटनाओं को दिया था अंजाम 
  • लेवी मांगने की रसीद भी बरामद 
  • विभिन्न थानों में दर्ज हैं 10 FIR

पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना क्षेत्र के गवई गांव से पीएलएफआई के 6 उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार सभी पीएलएफआई उग्रवादी एरिया कमांडर हरि सिंह सांडी पूर्ति उर्फ मोदी के सक्रिय साथी हैं. इनके पास से पुलिस ने कार्बाइन, हथियार, गोली, और नक्सली पर्चा समेत अन्य सामग्री बरामद की है. इनके द्वारा बीते दिन क्षेत्र में हुई कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिन्हें इनके द्वारा स्वीकार भी किया गया है. 

Advertisement

इनकी हुई है गिरफ्तारी
टेबो  थाना क्षेत्र के लोटा गांव के मंका शालूकी उर्फ एतवा शालूकी, टेबल थाना क्षेत्र के चौकी गांव के सानिका बोदरा और पंकज उर्फ जुनूल, टेबो थाना क्षेत्र के ही गोवाई गांव के सुदर्शन सोए उर्फ टाटू, करायकेला थाना क्षेत्र के टेटईपदर गांव के शिवा बोदरा, टेबो थाना क्षेत्र के लोटा गांव के देवरा हेंब्रम उर्फ हजरा हेम्ब्रम, टेबो चाकी गांव के संजय बोथरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह हुआ है बरामद
एक देसी कार्बाइन, 9 एमएम की 10 जिंदा गोली, पीएलएफआई संगठन का नक्सली साहित्य, लेवी मांगने की रसीद, चार मोबाइल फोन और कई गाड़ियों की चाबी भी पुलिस ने बरामद की है. 

इनके खिलाफ हैं 10 मामले दर्ज
सभी पीएलएफआई के सक्रिय सदस्यों के खिलाफ कुल 10 मामले दर्ज हैं. ये मामले पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर, बंदगांव, कराइकेला टोकलो आदि थाने में दर्ज हैं. सभी मामले आर्म्स एक्ट और सीएलए एक्ट से संबंधित हैं.

Advertisement

ये थे छापेमारी टीम में शामिल 
जिला पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देश पर छापेमारी टीम में मुख्य रूप से चक्रधरपुर के थानेदार प्रवीण कुमार, टेबो के थानेदार बुधवा उरांव, सरायकेला के थानेदार दीपक क्रिएशन, चक्रधरपुर के एसआई राहुल कुमार राम, कराइकेला थाने के एसआई पिंकू कुमार, टीबी थाने के एसआई कुमार प्रभात रंजन, पंकज कुमार आदि शामिल थे.  (इनपुट-चाईबासा से जय कुमार तांती)

 

Advertisement
Advertisement