पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) उग्रवादी संगठन का सरगना दिनेश गोप एक बार फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचकर भाग निकला है. शुक्रवार को पश्चिम सिंहभूम के घोर नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना इलाके में पुलिस ने गुप्त सुचना पर दिनेश गोप और उसके दस्ते के लोगों को घेर रखा था, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई लेकिन उग्रवादी इस बार भी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला है.
पश्चिम सिंहभूम एसपी अजय लिंडा के मुताबिक, गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का सुप्रीमो दिनेश गोप पोड़ाहाट जंगल में गुदड़ी थाना इलाके के लेपा, होरो, कुदादा गांव में सक्रिय है. इसके बाद सोनुआ और गुदड़ी थाना की पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ 60 बटालियन और सैट के जवान भी मौजूद थे.
उग्रवादियों ने की फायरिंग
सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर करीब 2 बजे गुदड़ी, सोनुवा, गोइलकेरा थाने के सीमावर्ती इलाके के बनुमूली और दरकोरहटोला के बीच पहाड़ी परघने जंगलों के बीच पीएलएफआई उग्रवादियों ने पुलिस को सामने से आता देख उनपर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने अचानक हुए हमले में किसी तरह खुद को बचाया और उसके बाद उग्रवादियों पर आत्म रक्षा में जवाबी फायरिंग की. सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ फायरिंग से पस्त हुआ उग्रवादी नेता दिनेश गोप अपने दस्ते को लेकर भाग निकला.
सामान बरामद
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद जब इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो मौके से पीएलएफआई उग्रवादियों को छोड़ा गया सामान बरामद किया. बरामद किए गए सामानों में पिठ्ठू बैग और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है. पुलिस ने बताया है कि उग्रवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
हर बार भाग जाता है बचकर
इससे पहले भी पीएलएफआई उग्रवादी नेता दिनेश गोप को पकड़ने के लिए पुलिस ने कोशिश की, मुठभेड़ भी हुई लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर बच निकलता है. माओवादियों के शीर्ष नेता खत्म होते जा रहे हैं लेकिन पीएलएफआई उग्रवादी अब भी बच कर भागता रहा है. बता दें कि दिनेश गोप झारखंड के खूंटी जिला का रहने वाला है और उसके ऊपर पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित कर रखा है.