scorecardresearch
 

मुंबईः भगोड़े मेहुल चोकसी के घर के बाहर इतने नोटिस और समन, दीवार तक नहीं दिख रही

आजतक की टीम मुंबई के पॉश वालकेश्वर इलाके में मेहुल चौकसी के घर पहुंची जहां टीम ने पाया कि आरोपी का घर नोटिस और समन से पटा पड़ा है. घर के दरवाजे और दीवारों पर सैकड़ों नोटिस और समन चिपकाए जा चुके हैं.

Advertisement
X
मेहुल चोकसी के मुंबई स्थित घर में सिर्फ नोटिस और समन (फाइल-GETTY)
मेहुल चोकसी के मुंबई स्थित घर में सिर्फ नोटिस और समन (फाइल-GETTY)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई के पॉश वालकेश्वर इलाके में है मेहुल चौकसी का घर
  • सारे नोटिस और समन 2018 से लेकर हाल के महीनों के
  • ईडी और आयकर विभाग के नोटिस में पेश होने की बात

पिछले दिनों एंटीगुआ से गायब होने के बाद भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़ा गया. डोमिनिकन कोर्ट ने चोकसी के भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगा दी है और उसके प्रत्यर्पण को लेकर वहां सुनवाई जारी है तो मुंबई स्थित उसके घर की दीवारें जांच एजेंसियों के समन और नोटिस से पटे पड़े हैं.

Advertisement

डोमिनिका में पकड़े जाने के बाद स्थानीय अदालत ने भारतीय भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर रोक लगा दी है. चोकसी को भारत के बजाए एंटीगुआ और बारबूडा प्रत्यर्पित किए जाने की अधिक संभावना दिख रही है, लेकिन मुंबई स्थित उसके घर के बाहर एक के बाद एक नोटिस चिपकाए जा रहे हैं. 

आजतक की टीम मुंबई के पॉश वालकेश्वर इलाके में मेहुल चौकसी के घर पहुंची जहां टीम ने पाया कि आरोपी का घर नोटिस और समन से पटा पड़ा है. घर के दरवाजे और दीवारों पर सैकड़ों नोटिस और समन चिपकाए जा चुके हैं. वास्तव में इतने नोटिस और समन लगाए गए हैं कि घर के दरवाजे और दीवार तक दिखाई नहीं दे रहे हैं.

मेहुल चोकसी के मुंबई स्थित घर पर लगे ढेरों नोटिस और समन (फोटो-किरण सकपाल)
मेहुल चोकसी के मुंबई स्थित घर पर लगे ढेरों नोटिस और समन (फोटो-किरण सकपाल)

घर की हालत यह हो गई है कि कई समन और नोटिस तो जमीन पर गिरे पड़े हैं क्योंकि दरवाजे और दीवार पर उसे चस्पा करने के लिए कोई जगह ही नहीं बची है. ये सारे नोटिस और समन 2018 से लेकर हाल के महीनों तक के हैं.

Advertisement
मेहुल चोकसी के घर पर लगे नोटिस और समन (फोटो-किरण सकपाल)
मेहुल चोकसी के घर पर लगे नोटिस और समन (फोटो-किरण सकपाल)

हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की कथित ठगी के मामले में भारत में वांछित है. नीरव मोदी फिलहाल लंदन की जेल में बंद है. भारतीय अधिकारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी दोनों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.

(फोटो-किरण सकपाल)
(फोटो-किरण सकपाल)

वालकेश्वर में डुप्लेक्स

मुंबई में मेहुल चौकसी का घर गोकुल अपार्टमेंट, व्हाइट हाउस के पास, वालकेश्वर में है. यहां चोकसी 9वीं और 10वीं मंजिल पर डुप्लेक्स का मालिक है. गोकुल अपार्टमेंट के इस फ्लैट में आजतक की टीम पहुंची. हालांकि फ्लैट में ताला लगा हुआ था, लेकिन हमने जो पाया उससे हम आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि फ्लैट के बाहर हर ओर सिर्फ नोटिस और समन पसरा पड़ा था.

इसे भी क्लिक करें --- डोमिनिकाः मेहुल चोकसी के शरीर पर टॉर्चर के निशान, वकील का दावा- एंटीगुआ से जबरन उठाया गया

जब हम चोकसी के फ्लैट पर पहुंचे तो उसके फ्लैट के बाहर बहुत सारे नोटिस और समन थे. ये समन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और कई अन्य बैंकों के हैं. वास्तव में फ्लैट के रखरखाव से जुड़े नोटिस हैं जिसकी कीमत 95 लाख से अधिक है.

Advertisement

ईडी और आयकर विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस और समन में कहा गया है कि मेहुल चोकसी तुरंत अधिकारियों के सामने मौजूद हों. जांच एजेंसियों की ओर से ये नोटिस और समन फ्लैट के दरवाजे पर चस्पा कर दिए जाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि नोटिस चिपकाने के लिए अब दीवार और दरवाजे पर जगह नहीं बची है इसलिए नोटिस और समन जमीन पर बिखरे पड़े हैं. हमें फ्लैट के बाहर केवल आधिकारिक दस्तावेज, नोटिस और समन मिले. (साथ में इनपुट- किरण सकपाल)


 

Advertisement
Advertisement