जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शनिवार को भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई. पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने हेरोइन के ये पैकेट बरामद किए हैं. शनिवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.
अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी पुलिस और सेना के संयुक्त दल ने बालाकोट सेक्टर के एक सीमावर्ती गांव से की है. उन्होंने कहा कि हेरोइन एक दर्जन से अधिक पॉलीथीन के पैकेट में भरी हुई पाई गई.
उन्होंने बताया कि हालांकि, इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और आगे के विवरण की प्रतीक्षा है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन की मदद से नशीले पदार्थ की इस खेप को यहां फेंका गया है. लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सेना ने इसे अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि भारी मात्रा में हेरोइन मिलने से आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है.
18 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद
हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला से 18 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद किए थे. ये कार्रवाई भी तब संभव हुई जब पुलिस की एक टीम दाची से बासग्रान की ओर गश्त लगा रही थी. पुलिस को अपने रास्ते में दो संदिग्ध गाड़ियां मिली थीं. शक हुआ तो उन्हें रुकने के लिए कहा गया. लेकिन पुलिस को देख दोनों गाड़ी के चालक भागने का प्रयास करने लगे. उनकी वो कोशिश पूरी हो पाती उससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जब गाड़ी की छानबीन की गई तो कुल 18 करोड़ के हेरोइन बरामद हुए. भारी मात्रा में कैश भी मिला.
31 किलो नशीला पदार्थ बरामद
वहीं, इससे पहले भी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप बरामद की थी. सेना ने एक बयान में बताया था कि पुंछ में नियंत्रण रेखा के माध्यम से नशीले पदार्थों की संभावित तस्करी के इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) के साथ क्षेत्र में अभियान शुरू किया था. 19 और 20 जनवरी 2022 को, एलओसी के बहुत करीब, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा किए गए एक तलाशी अभियान में लगभग 31 किलोग्राम वजन के नारकोटिक्स बरामद किए गए.