राजधानी दिल्ली के एयरफोर्स स्टेशन पर युवक ने ऐसा कारनामा किया, जिससे सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए. दरअसल, युवक ने गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए एयरफोर्स की ड्रेस पहनी और बकायदा एयरफोर्स का ऑफिसर बनकर नई दिल्ली इलाके के एयरफोर्स स्टेशन में दाखिल हो गया. सुरक्षाकर्मियों को जांच के दौरान उस पर शक हुआ तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान शख्स ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि वह यहां सेल्फी लेने आया था. ताकि, सेल्फी को गर्लफ्रेंड को भेज सके. युवक ने बताया कि उसने गर्लफ्रेंड को झूठ बताया था कि वह इंडियन एयरफोर्स में ऑफिसर है. गर्लफ्रेंड को लगता था कि वह झूठ बोल रहा है. इसलिए उसने नकली एयरफोर्स ऑफिसर बनने का फैसला लिया.
आरोपी ने बताया कि उसने एयरफोर्स की नकली ड्रेस खरीदी. उसे पहना फिर एयरफोर्स का अधिकारी बनकर IAF स्टेशन के अंदर दाखिल होने लगा. जांच में तैनात सुरक्षा कर्मियों को उस पर शक हुआ तो उसे रोका गया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
सुरक्षाकर्मियों को बरगलाने लगा आरोपी
फिलहाल, तुगलक रोड थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 22 जुलाई को नकली वर्दी पहनकर एयरफोर्स स्टेशन में घुसकर सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले आरोपी का नाम गौरव है. गौरव उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. सूत्रों ने बताया कि जब आरोपी को पकड़ा गया तो वह अपने बयानों से सुरक्षाकर्मियों को बरगलाने लगा. जब सख्ती से पूछताछ की तो मामला गर्लफ्रैंड को इंप्रेस करने का निकला.