अमृतसर पुलिस ने लखबीर लांडा और आतंकी हरविंदर रिंदा के 3 करीबी साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 3 पिस्तौल और एक एके-47 भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि वे गुरु नगरी में एक होटल में रुके थे.
दिल्ली पुलिस और अमृतर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद तीनों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकी धार्मिक लीडरों की हत्या करने के लिए आए थे. अदालत में पेश कर किया जाएगा रिमांड हासिल.
तरनतारन और अमृतसड रूरल में इनके साथियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है.
पाकिस्तान में छिपा है पंजाब का रहने वाला रिंदा
पंजाब के तरन तारन का रहने वाला आतंकी हरविंदर इस वक्त पाकिस्तान में छिपा है. जांच में पता चला था कि वह फेक पासपोर्ट के जरिए नेपाल होते हुए पाकिस्तान पहुंचा था. रिंदा को सितंबर 2011 में तरन तारन में एक युवक की मौत के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी.
पिछले साल CIA की बिल्डिंग पर हुए आतंकी हमले में भी रिंदा का नाम सामने आया था. इसके अलावा दिसंबर 2021 में लुधियाना कोर्ट में हुए हमले में भी रिंदा का हाथ था.
वहीं आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा कनाडा स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है. वह हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी है और साल 2017 में वह देश छोड़कर भाग गया था.