scorecardresearch
 

Rajasthan: टॉफी के बहाने छह वर्षीय मासूम से दरिंदगी की कोशिश, गिरफ्तार

भिवाड़ी के थाना फूलबाग स्थित एक सोसाइटी में 6 वर्षीय मासूम के साथ युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. बताया गया है कि अविवाहित युवक यहां किराये के फ्लैट में रहता था. बीते दिन आरोपी युवक छह वर्षीय मासूम को टॉफी का लालच देकर अपने फ्लैट में ले गया. वहां युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.

Advertisement
X
बुजुर्ग महिला ने बचाई मासूम.
बुजुर्ग महिला ने बचाई मासूम.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुजुर्ग महिला ने मासूम को बचाया
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर में पुलिस ने बीती रात छह वर्षीय मासूम से दरिंदगी का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मासूम बच्ची को टॉफी के बहाने अपने साथ फ्लैट में ले गया था. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर एक बुजुर्ग महिला वहां पहुंच गई, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला. 

Advertisement

भिवाड़ी के थाना फूलबाग स्थित एक सोसाइटी में 6 वर्षीय मासूम के साथ युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. बताया गया है कि अविवाहित युवक यहां किराए के फ्लैट में रहता था. बीते दिन आरोपी युवक छह वर्षीय मासूम को टॉफी का लालच देकर अपने फ्लैट में ले गया.

वहां युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान बालिका के रोने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली बुजुर्ग महिला मौके पर पहुंच गई. महिला को देखकर आरोपी मौके से भाग निकला.

देखें: आजतक LIVE TV 

बुजुर्ग महिला ने इस बच्ची को उसके परिजनों तक पहुंचाया और मामले की जानकारी दी. परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाना फूलबाग में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी ने आरोपी युवक का नाम सिद्धार्थ चक्रवर्ती बताया है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. भिवाड़ी में अपनी मां और भाई के साथ रहता है. आरोपी पहले टिफिन सेंटर का काम करता था, लेकिन कोरोना के बाद उसका टिफिन सेंटर बंद हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement