scorecardresearch
 

बिहार: कपड़ा कारोबारी से मांगी 15 लाख रुपये की रंगदारी, पुलिस ने दिल्ली में बदमाश को दबोचा

गया में कारोबारी से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगने वाले एक बदमाश को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे बदमाश को गया में पकड़ा गया है. पुलिस ने उस मोबाइल को भी बरामद कर लिया है जिससे रंगदारी मांगी जा रही थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के गया में कपड़ा कारोबारी से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र की है. एक अपराधी को चमरुचक से गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम नसीब उल्लाह उर्फ मोहम्मद सोनू है. 

Advertisement

वही, अंकित कुमार नाम के दूसरे युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरागंज का रहने वाला है. अंकित कुमार की निशानदेही पर ही फतेहपुर से नशीबबुल्ला उर्फ मोहम्मद सोनू की गिरफ्तारी की गई थी. वहीं अंकित कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और गया लाया जा रहा है.  

इस घटना को लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि बीते 6 नवंबर को फतेहपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी मांगने की शिकायत वहां के एक कपड़ा कारोबारी मोहम्मद मुर्शीद ने दर्ज कराई थी.

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि अपराधियों ने मोबाइल के जरिए धमकी देकर उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. कारोबारी की शिकायत पर एक विशेष टीम  गठित की गई और आरोपयों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की गई तो अपराधियों का सुराग मिला. फिर उसी सुराग के जरिए दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई और मामले का खुलासा हो गया.

Advertisement

एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि धमकी देने वाले एक आरोपी अंकित कुमार को दिल्ली से पकड़ कर लाया जा रहा है. पूछताछ के बाद उसे भी जेल भेज दिया जाएगा. पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है जिसका इस्तेमाल कारोबारी को धमकी देने के लिए किया गया था.

बता दें कि अंकित कुमार के विरुद्ध गया जिले के अलग-अलग थानों में कई कांड दर्ज है जिसमें वो वांछित अपराधी भी है.


 

Advertisement
Advertisement