लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में जारी सियासी उठापटक के बीच एक अन्य मामला सामने आया है, जिसमें पार्टी के सांसद पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में एक युवती ने शिकायत दी है कि लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस पासवान ने उसके साथ रेप किया है.
इस आरोप के बाद सियासत तेज हो गई. चिराग पासवान ने मंगलवार को जो चिट्ठी जारी की थी उसमें उन्होंने इसका जिक्र किया था कि प्रिंस को ब्लैकमेल किया जा रहा है.
पुलिस में दर्ज शिकायत में युवती का कहना है कि एलजेपी सांसद ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया, जिसके बाद उसके साथ रेप किया गया.
थाने में 3 पन्ने की शिकायत
युवती द्वारा 15 जून को 3 पन्ने की शिकायत पुलिस स्टेशन में की गई है. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि अभी शिकायत मिली है, हम मामले की जांच कर रहे हैं. इस मामले में फिलहाल अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
क्लिक करें --- LJP में टूटः चाचा-भतीजे की लड़ाई बढ़ी, चिराग समर्थकों ने पारस गुट के सांसदों की तस्वीर पर पोती कालिख
लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद से जुड़ा मसला तब सामने आया है, जब इस वक्त पार्टी में आर-पार की जंग चल रही है. चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच वर्चस्व की लड़ाई तेज़ हो रही है.
चिराग पासवान ने चिट्ठी में किय़ा था जिक्र
आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने बीते दिन एक चिट्ठी जारी की थी, जिसमें उन्होंने एक युवती पर प्रिंस पासवान को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) June 15, 2021
चिराग पासवान ने अपनी चिट्ठी में जिक्र किया था कि पार्टी से जुड़ी रही एक महिला ने प्रिंस पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और उसे ब्लैकमेल किया था. चिराग ने चिट्ठी में लिखा कि उन्होंने इस मामले पर प्रिंस पासवान को पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी, ताकि सच और झूठ का पता लगाया जा सके.