Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ एक कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सिपाही का नाम शक्ति सिंह है. वह खेड़कीदौला थाने में तैनात है.
दरअसल एक केस में कुलदीप और मनोज नाम के दो लोग पकड़े गए थे. कोर्ट में केस को कमजोर करने की एवज में 30 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के नजदीकी ने रोहतक रेंज विजिलेंस में शिकायत कर थी. उसने विजिलेंस को रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों की रिकॉर्डिंग भी सौंपी थी.
विजिलेंस ने रविवार देर रात कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह को डेढ़ लाख की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक खेड़कीदौला थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 146 के तहत कुलदीप और मनोज को गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि केस के आईओ एएसआई रामचंद्र अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर 12 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था. इस रिश्वत की डेढ़ लाख की टोकन मनी रिसीव करने के लिए कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह को भेजा गया था जो विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ गया.
यह पहली बार नहीं है कि जब गुरुग्राम पुलिस के दामन पर रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं बल्कि इससे पहले भी खेड़कीदौला थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल को लाखों की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया था. उस मामले में सामने आया था कि कैसे खेड़कीदौला थाने में तैनात इंस्पेक्टर कारोबारियों को झूठे केस में फंसाने के नाम पर 56 लाख की रिश्वत की डिमांड कर रहा था जिसमें ज्यादातर कारोबारियों से वो पैसा भी वसूल चुका था.