scorecardresearch
 

कर्नाटक: पुलिस कांस्टेबल ने SP ऑफिस के बाहर किया पत्नी का मर्डर, शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी पीड़िता

कर्नाटक के हासन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां घरेलू विवाद के बाद पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत करने पहुंची महिला की उसके पति ने ही हत्या कर दी. जैसे ही महिला एसपी ऑफिस के बाहर पहुंची तो पति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

कर्नाटक के हासन में पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय परिसर के बाहर एक हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हासन के शांतिग्राम पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल लोकनाथ ने एसपी कार्यालय परिसर के बाहर अपनी पत्नी ममता को चाकू मार दिया.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. विवाद से परेशान ममता अपने पति के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराने एसपी कार्यालय परिसर गई थी. जैसे ही यह बात पति लोकनाथ को पता चली तो वह गुस्सा हो गया और उसने ममता को चाकू मार दिया. इसके बाद जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था तो तभी उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में बच्चों की तस्करी करने वाला बड़ा गैंग पकड़ाया, 6 बच्चे बरामद किए गए

शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी महिला

हासन की एसपी मोहम्मद सुजीता एम एस ने कहा, "उनका पारिवारिक विवाद चल रहा था. जब वह शिकायत दर्ज कराने आई, तो उसके पति ने एसपी कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर उसे चाकू मार दिया. चाकू लगने के बाद वह मदद के लिए कार्यालय के अंदर भागी. कुछ गार्डों ने उसे बचाया और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, जबकि अन्य गार्डों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया."

Advertisement

अवैध संबंधों का शक, पति की साजिश और खौफनाक कदम... सिपाही ने छोटे भाई से कराई थी पत्नी की हत्या
 

Live TV

Advertisement
Advertisement