मध्य प्रदेश के जबलपुर में पांच करोड़ के जेवरात की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पायल गोल्ड शोरूम में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि व्यापारी ने कर्ज को चुकाने के लिए वारदात को अंजाम दिया था.
जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के लार्डगंज थाने स्थित पायल गोल्ड शोरूम में 16 अगस्त को चोरी की घटना हुई थी. जिसमें चोरों ने दुकान की शटर का ताला काटकर सोने के जेवरात चोरी कर लिए थे. इस घटना की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी किए गए करीब 5 करोड़ों रुपए के सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं.
व्यापार में हो गया था नुकसान
गुलाम मुस्तफा वाहनों की खरीदी-बिक्री का व्यापार करता था. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का एक छोटा कारखाना भी चलाता था. लेकिन कोरोना काल में व्यापार में लाखों का घाटा हो गया और कर्ज चढ़ गया. इस कर्ज को उतारने के लिए गुलाम मुस्तफा लगातार परेशान हो रहा था. गुलाम मुस्तफा ने अपने साथी बैजूद्दीन के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई.
इसके लिए पायल गोल्ड शोरूम की करीब 1 महीने तक रेकी की. इसके बाद गुलाम मुस्तफा और बैजूउद्दीन ने अपने तीसरे साथी आरिफ के साथ मिलकर 16 अगस्त की रात को पायल गोल्ड शुरू में जाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और करीब 10 किलो वजनी सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया. पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की तो आरोपियों की पहचान हो गई और गोहलपुर इलाके से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.