scorecardresearch
 

झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर

शुक्रवार देर शाम गुदड़ी थाना क्षेत्र के बड़ाकेशल गांव में नक्सली संगठन PLFI और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए. हालांकि, सुबह मुठभेड़ की जगह पर पुलिस को नक्सली का शव मिला. बताया जा रहा है कि मारा गया उग्रवादी दस लाख का ईनामी नक्सली और PLFI संगठन का जोनल कमांडर शनिचर सुरीन है.

Advertisement
X
सर्च ऑपरेशन के दौरान जवान (फाइल फोटो - इंडिया टुडे)
सर्च ऑपरेशन के दौरान जवान (फाइल फोटो - इंडिया टुडे)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 लाख का इनामी था शनिचर सुरीन
  • पुलिस ग्रामीणों से करा रही शव की पहचान

झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पश्चिम सिंहभूम और खूंटी जिला की सीमा के पास हुई मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि मारा गया नक्सली PLFI का जोनल कमांडर शनिचर सुरीन था. हालांकि, पुलिस शव की पूर्ण रूप से पहचान कर रही है.

Advertisement

शुक्रवार देर शाम गुदड़ी थाना क्षेत्र के बड़ाकेशल गांव में नक्सली संगठन PLFI और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए. हालांकि, सुबह मुठभेड़ की जगह पर पुलिस को नक्सली का शव मिला. बताया जा रहा है कि मारा गया उग्रवादी दस लाख का इनामी नक्सली और PLFI संगठन का जोनल कमांडर शनिचर सुरीन है. पुलिस को सुरीन की लंबे वक्त से तलाश थी. 

गांव वालों से पहचान करा रही पुलिस

पुलिस शव की पहचान गांव वालों से करा रही है. इसके बाद ही आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. हालांकि, पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि मुठभेड़ में नक्सलियों का बड़ा नेता मारा गया है. शनिचर सुरीन पोड़ाहाट के जंगलों में लगातार हिंसक वारदातों को अंजाम देता रहता था. 

वह खौफ बैठाकर ठेकेदारों और व्यवसायियों से वसूली भी करता था. उसके खिलाफ कई थानों में हत्या, मुठभेड़, लेवी वसूली समेत कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसपर 10 लाख का इनाम घोषित किया था. सुरीन का मारा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. 

Advertisement

रिपोर्ट -सत्यजीत कुमार के साथ जय कुमार तांती चाईबासा.

 

Advertisement
Advertisement