scorecardresearch
 

खेत में छिपकर अवैध हथियार बनाते थे कुछ लोग, पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

इस अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि एसओजी को विशेष सूचना मिली थी कि गदरपुर के आर्यनगर क्षेत्र में अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही है. छापा मारने पर मौके से 10 बने हुए अवैध तमंचे बरामद किए हैं और अवैध तमंचा बनाने के उपकरणों को भी जब्त किया गया है.

Advertisement
X
पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध हथियार बनाने वाला गिरोह
पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध हथियार बनाने वाला गिरोह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उधम सिंह नगर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़
  • खेत में हथियार बनाते पकड़े गए कई आरोपी

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

Advertisement

मुखबिर की सूचना पर एसओजी ओर पुलिस की संयुक्त टीम ने जब छापा मारा तो मौके से 10 अवैध तैयार तमंचा, एक अधूरा बना तमंचा, एक बंदूक और असलहा बनाने वाला उपकरण बरामद किया है. पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

बता दें कि उधम सिंह नगर के एसओजी को सूचना मिली थी कि सकैनिय चौकी क्षेत्र के आर्यनगर में अवैध असलहा फैक्ट्री चल रही है. इसके बाद एसओजी और गदरपुर थाने की पुलिस ने जब छापा मारा तब एक खेत के किनारे पेड़ के नीचे मौके पर दर्शन सिंह, मेहर सिंह और महेन्द्र सिंह अवैध हथियार तैयार कर रहे थे.

ये सभी आरोपी केलाखेडा के रहने वाले हैं और अवैध असलहा की फैक्ट्री चलाने और बनाने के उपकरण रखने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं.

Advertisement

पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह का सरगना दर्शन सिंह है जो अवैध असलाहों के निर्माण में पहले भी 5 बार जेल जा चुका है.

माना जाता है कि उसे अवैध हथियार बनाने में महारथ हासिल है. जानकारी के मुताबिक ये सभी आरोपी अवैध हथियार बनाने और बेचने का काम काफी समय से कर रहे हैं. हथियारों को बनाकर रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, कालाढुंगी, बाजपुर में बेचा करते थे.

ये भी पढ़ें: 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement