तेलंगाना में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो 10वीं पास होने के बावजूद क्लीनिक चलाकर पिछले 4 साल से लोगों का इलाज कर रहा था. पुलिस की जांच में आरोपी के पास मेडिकल की कोई भी डिग्री या सर्टिफिकेट नहीं मिला है. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिछले 4 साल में उसने कितने लोगों की सर्जरी की है.
मामला तेलंगाना के जनगांव जिले का है. पुलिस के मुताबिक यहां एक 40 वर्षीय शख्स खुद को डॉक्टर बताकर लोगों का इलाज कर रहा था. शिकायत मिलने पर सोमवार को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनगांव के घनपुर मंडल में स्थित क्लीनिक पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की.
पिछले 4 साल से कर रहा इलाज
पूछताछ में पता चला कि उसने सिर्फ 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि आरोपी पिछले 4 साल के अंदर कई मरीजों का इलाज कर चुका है. वह खासतौर पर पाइल्स (बवासीर) और फिस्टुला का इलाज करता था.
कई डॉक्टर्स के यहां कर चुका है काम
पुलिस को आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला कि उसने कई डॉक्टर्स के यहां पर कंपाउंडर के रूप में काम किया हुआ है. अलग-अलग डॉक्टरों के यहां काम करने के कारण उसे काफी अनुभव हो गया है. इसे आधार बनाकर ही उसने अपना क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज करना शुरू कर दिया था.
धोखाधड़ी के अलावा दूसरी धाराएं भी लगाईं
पुलिस ने बताया कि उन्हें शक है कि आरोपी कई लोगों की सर्जरी भी कर चुका है. इसलिए पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ऐसे मरीजों की तादाद कितनी है. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के अलावा ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट के प्रावधानों के तहत भी केस दर्ज किया गया है.