scorecardresearch
 

जयपुर: पूर्व गृह सचिव से लूटा गया मोबाइल बरामद, पुलिस ने बनाई थी स्पेशल टीम

मोबाइल छिनैती की घटना बेहद आम बात है. इसके बाद पुलिस थाने में शिकायत भी की जाती है, लेकिन आपने ये कम ही सुना होगा, कि लूटा गया मोबाइल पुलिस ने खोज निकाला हो, लेकिन जब मामला हाईलेवल हो तो पुलिस कुछ भी कर सकती है.

Advertisement
X
पुलिस ने गिरफ्तार किए बदमाश
पुलिस ने गिरफ्तार किए बदमाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साइकिलिंग करते समय हुई थी लूट 
  • पुलिस ने गठित की थी स्पेशल टीम
  • पुलिस ने तीन बदमाश किए गिरफ्तार 

राजस्थान की राजधानी जयपुर के पॉश एरिया में देश के पूर्व गृह सचिव और राजस्थान के मुख्य सचिव रह चुके राजीव महर्षि का मोबाइल लूट लिया गया था. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब वे साइकिलिंग कर रहे थे. इस घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई. पुलिस की एक स्पेशल टीम मामले के खुलासे के लिए गठित कर दी गई. पुलिस टीम ने दिन रात एक कर इस मामले का खुलासा कर दिया है. 

Advertisement

पुलिस टीम ने इस मामले में लूट और चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 19 मोबाइल और 5 बाइक बरामद की है. गांधीनगर थाना प्रभारी नरेंद्र पारिक ने बताया कि 18 फरवरी की शाम को पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि साइकिलिंग कर रहे थे. साइकिल के आगे स्टैंड में उनका मोबाइल लगा था. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनसे मोबाइल छीनकर भाग गए. इस मामले में पूर्व मुख्य सचिव की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. 

पूर्व मुख्य सचिव द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया. टीम ने सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना के बाद बदमाशों का पता लगाया. इसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के नाम छोटू सैनी, राजा सैनी व सावन कंजर है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

पुलिस टीम ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से पूर्व मुख्य सचिव के मोबाइल के साथ 18 अन्य मोबाइल भी बरामद किए हैं. शुरुआती पूछताछ में इन बदमाशेां ने 30 चोरी व लूट की वारदातों को स्वीकार किया है. पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. 

 

Advertisement
Advertisement