scorecardresearch
 

ओडिशा में 2 करोड़ की फिरौती के लिए 4 लोगों का अपहरण, पीड़ितों को कोबरा सांप से डराया

ओडिशा के गंजम जिले में चार लोगों का अपहरण करके कोबरा सांप से डराकर दो करोड़ रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों का सकुशल बरामद कर लिया. वहां से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
ओडिशा के गंजम जिले में चार लोगों का अपहरण...
ओडिशा के गंजम जिले में चार लोगों का अपहरण...

ओडिशा के गंजम जिले में चार लोगों का अपहरण करके कोबरा सांप से डराकर दो करोड़ रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों का सकुशल बरामद कर लिया. वहां से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ये घटना गंजम जिले के चिकिटी के एक जंगली इलाके में हुई है. यहां अपहरण के बाद चार लोगों को रखा गया था. अपहरणकर्ताओं ने उन्हें छोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपए की मांग की थी. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला.

उस शख्स ने इस घटना की सूचना चिकिटी तहसीलदार को दी. तहसीलदार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस उस जगह पर पहुंची, जहां लोगों को हिरासत में रखा गया था. उन लोगों को सकुशल बरामद करने के बाद पुलिस ने जब घटनास्थल की जांच की तो वहां से एक घायल कोबरा सांप भी मिला.

बरहामपुर के एसपी सरवण विवेक ने कहा कि अपहरण के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में आरोपियों की संख्या पांच हो सकती है. वे पीड़ितों को भुवनेश्वर से एक वाहन में लेकर आए थे. फिरौती के तौर पर 2 करोड़ रुपए मांगे थे. पीड़ितों को डराने के लिए कोबरा का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़ितों में एक शख्स दिल्ली का रहने वाला है, जो कि फाइलेंसियल कंपनी में काम करता है. वो एक व्यक्ति को लोन दिलाने गया था.

उसके साथ भुवनेश्वर का एक और कटक के दो अन्य व्यक्ति भी थे. उन्हें एक वाहन में बरहामपुर लाया गया. पीड़ितों ने दावा किया है कि वे गंजम जिले में एक व्यक्ति को लोन स्वीकृत करने आए थे. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. गांजा या शराब की तस्करी के लिंक को भी देखा जा रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement