मध्य प्रदेश के इंदौर में कॉलेज के बाहर छात्राओं से अश्लील हरकत करना कुछ लड़कों को बेहद भारी पड़ा. पुलिस ने कॉलेज के बाहर छात्राओं से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने वाले दो मजनुओं को गिरफ्तार कर उसी जगह उनका जुलूस निकाल जहां वह छात्राओं को परेशान कर रहे थे.
इंदौर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. इन दिनों इंदौर की पुलिस कुख्यात अपराधियों को पकड़कर उनका सरेराह जुलूस निकाल रही है. इसी के तहत इंदौर पुलिस का मजनूं अभियान काफी कारगार साबित हो रहा है.
दरअसल जूनि इंदौर थाना पुलिस को लगातार जीडीसी कॉलेज की कुछ छात्राओं द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत मिल रही थी. छात्राओं को आरोप था कि कुछ ऑटो चालक उनके कॉलेज के बहार खड़े होकर अश्लील हरकत करते हैं.
यहां देखिए वीडियो
शिकायत मिलने पर पुलिस सिविल ड्रेस में वहां पहुंच गई और ऑटो नंबर के आधार पर मोती तबेला निवासी ऑटो चालक मो शहीद और इश्हाक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पकड़े गए आरोपियों को लेकर पुलिस ने बीच बाजार कान पकड़े हुए उन्हें उठक-बैठक कराई.
इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से गुंडागर्दी करना पाप है के नारे भी लगवाए और उनकी पिटाई भी हुई. शहर की सडकों पर पुलिस के सिंघम अवतार को देखकर शहर की जनता काफा खुश हुई. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि छात्राओं के मन से ऐसे लोगों का खौफ हमेशा के लिए निकल जाए.
ये भी पढ़ें: