scorecardresearch
 

Indore: युवक को निर्वस्त्र कर सड़क पर घसीटा, Video Viral होने पर 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Indore News: इंदौर में तीन पुलिसवालों का एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल होने पर उन पर गाज गिरी है. पुलिस कमिश्नर ने शिकायत मिलने पर तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
X
युवक को पीटने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड
युवक को पीटने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युवक को पीटने पर पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
  • वीडियो वायरल होने पर कमिश्नर ने किए सस्पेंड
  • इंदौर के हीरा नगर थाना इलाके का है पूरा मामला

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन पुलिसवालों को एक युवक को पीटना भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. पुलिस कमिश्नर ने तीनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है. वायरल वीडियो में ये पुलिसकर्मी एक निवस्त्र युवक को सड़क पर घसीटते और लात-लाठी मारते हुए दिखते हैं. वीडियो को सोशल मीडिया में जिसने भी देखा उसने पुलिसकर्मियों की इस बर्बरतापूर्ण हरकत की निंदा की.

Advertisement

हीरा नगर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला

इन पुलिसकर्मियों ने शनिवार देर रात ने बीच सड़क एक युवक जमकर पिटाई की. पुलिसकर्मियों ने उस युवक के सारे कपड़े उतार दिए उसे निर्वस्त्र हालत में घसीट कर सड़क किनारे ले गए और फिर उसे लात-लाठी से पीटने लगे. मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र के एमआर10 चौराहे का बताया जा रहा है.

जिस युवक से हुई बर्बरता, वो नशे में था

पुलिसवालों ने जिस युवक के साथ मारपीट की वो नशे की हालत में था और सड़क पर पड़ा हुआ था. गश्त कर रही पेट्रोलिंग टीम ने युवक को उठाकर साइड करने के दौरान निर्वस्त्र युवक को सड़क पर घसीटते हुए पीटना शुरू कर दिया. किसी राहगीर ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र (Harinarayana chari Mishra) को पूरे मामले की जानकारी मिली.

Advertisement

'...पुलिसकर्मियों की तरीका गलत था'

हालांकि, पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि पुलिसकर्मी उस शख्स की मदद करने पहुंचे थे. लेकिन उनका तरीका गलत था.  अनुशासन हीनता करने वाले समस्त पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. उन्होंने हीरानगर थाने में पदस्थ आरक्षक रणवीर सिंह राणा, चेतन सिसोदिया और राजू लाला को सस्पेंड कर दिया.

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement