पुणे की टिकटॉक गर्ल पूजा चव्हाण की आत्महत्या का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले में शिवसेना के मंत्री संजय राठौड़ की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीजेपी अपने सख्त तेवरों के साथ महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी का कहना है कि पूजा चव्हाण ने आत्महत्या नहीं की बल्कि यह हत्या ही है. संजय राठौड़ पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. बताया जा रहा है कि संजय राठौड़ और पूजा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
बीजेपी इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है. वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया है कि मामले की गहराई से जांच होगी. राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इसमें दखल देते हुए राज्य सरकार और पुणे पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है. विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़णवीस ने राज्य के पुलिस महानिदेशक हेमंत नागराले को 11 ऑडियो क्लिप के साथ एक पत्र भेजकर इस घटना की जांच की मांग की है. इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी राज्य सरकार से पूजा आत्महत्या मामले में रिपोर्ट तलब की है.
22 साल की टिकटॉक स्टार ने की आत्महत्या
बता दे, पुणे में रह रही बीड़ जिले के परली की मूल निवासी 22 साल की पूजा चव्हाण ने रविवार आधी रात को बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. पूजा अपने भाई के साथ पुणे के हैवन पार्क में रह रही थीं. ऐसी चर्चा है कि पूजा के संजय राठौड़ के साथ प्रेम संबंध थे. इस संबंध को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है.
वहीं पूजा चव्हाण आत्महत्या केस में रविवार को एक नया मोड़ तब आया जब पूजा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की मौत की वजह आर्थिक परेशानी है. उन्होंने कहा, 'पूजा लाखों रुपये के कर्ज के कारण पिछले कई दिन से परेशान थी.' इसके अलावा पूजा के पिता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उनकी पोल्ट्री बंद हो गई थी.
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी
इसके बाद दोस्तों और रिश्तेदारों से कुछ पैसे उधार लेकर स्थिति को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन इसी बीच बर्ड फ्लू आ गया. मैंने पूजा को धीरज रखने और समझाने की कोशिश की थी. इस बीच बैंक से कर्ज की किस्त भरने के लिए लगातार मैसेज आ रहे थे, इससे उसका टेंशन बढ़ रहा था.'
वायरल ऑडियो क्लिप के बारे में पूजा के पिता का कहना है, 'इसमें राजनीति हो सकती है. यह मेरी बेटी को बदनाम करने की कोशिश है' जब उनसे पूछा गया कि इस मामले में एक मंत्री का नाम लिया जा रहा है, तो पूजा के पिता ने कहा कि ऐसे ही किसी का भी नाम लेना गलत है.